इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. इंग्लैंड काउंटी चैम्पियनशिप में पुजारा एक के बाद एक शतक लगा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे मैच में दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने 203 रनों की पारी खेली है. पुजारा ने इस रिकॉर्ड के बाद काउंटी क्रिकेट में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 28 साल के चौंका देने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
टूर्नामेंट का यह दूसरा दोहरा शतक
पुजारा का टूर्नामेंट में यह दूसरा दोहरा शतक था, इससे पहले उन्होंने पिछले हफ्ते डर्बीशायर के खिलाफ इस सीजन में अपने पहले गेम में 201 रन बनाए थे. उन्होंने 2022 काउंटी टूर्नामेंट में 6 (15), 201* (387), 109 (206), 12 (22), 203 (334) रन बनाए हैं.
इस दूसरे दोहरे शतक के बाद पुजारा भारत के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन के बाद काउंटी चैम्पियनशिप में दोहरा शतक मारने वाले दूसरे भारतीय बन गए. बता दें, पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने साल 1991 में Leicestershire के खिलाफ 212 और 1994 में डरहम के खिलाफ 205 रन बनाए थे.
कैसा रहा मैच?
दरअसल, डरहम के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप में पुजारा ने शनिवार को 334 गेंद में ये रन बनाए हैं. 203 रन बनाकर वे आउट हो गए. पुजारा ने 107 रन से खेलना शुरू किया था. इस पूरी पारी में उन्होंने 24 चौके मारे.
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा को उनकी ख़राब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था. साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हारने के बाद बल्लेबाज को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.