वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच कल यानी 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होने की बात काफी पहले से हो रही है. ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले एक्टर्स के नाम भी सामने आने लगे थे. लेकिन ओपनिंग सेरेमनी के नहीं होने की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी रद्द कर दी है. हालांकि कैप्टन्स डे सेरेमनी आज यानी 4 अक्टूबर को ही होगी.
नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी-
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले ओपनिंग सेरेमनी के आयोजन की खबरें आ रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसे रद्द कर दिया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने ना तो ओपनिंग सेरेमनी को लेकर कोई ऐलान किया था और ना ही इसे रद्द होने की कोई पुष्टि की है. ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले बॉलीवुड एक्टर्स के नाम भी सामने आ रहे थे. जिसमें रणवीर सिंह, अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया, आशा भोसले जैसे कलाकारों के नाम शामिल थे. आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा.
क्या है बीसीसीआई का प्लान बी-
वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी रद्द होने की खबरें आ रही हैं. इस बीच बीसीसीआई प्लान बी पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई एक बड़े भव्य समारोह के आयोजन की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दिन समारोह का आयोजन कर सकता है. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले वाले दिन क्लोजिंग सेरेमनी के आयोजन की भी प्लानिंग है.
कैप्टन्स डे सेलिब्रेशन-
आज यानी 4 अक्टूबर को कैप्टन्स डे परेड जरूर होगी. इसमें वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी 10 टीमों के कप्तान शामिल होंगे. सारे कप्तान अपने-अपने देशों की जर्सी में मौजूद रहेंगे. इस परेड के बाद सभी कप्तान उन शहरों के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां उनकी टीमों का पहला मुकाबला होना तय है.
(गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें)
ये भी पढ़ें: