Paris Olympics: कौन हैं Imane Khelif... जिनसे Harbhajan Singh ने की है ओलंपिक गोल्ड मेडल वापस लेने की मांग की... जानिए क्या है पूरा माजरा

Imane Khelif Gender Controversy: अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ जेंडर विवाद को लेकर खूब चर्चाओं में रहीं हैं. एक बार फिर वह चर्चा में हैं. पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली इमान पर बायोलॉजिकल मेल होने का आरोप लगा था.अब एक लीक मेडिकल रिपोर्ट के कारण वह जांच के दायरे में आ गई हैं.

Imane Khelif (Photo: X)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:02 AM IST
  • इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक 2024 में विमेंस 66 किलोग्राम भार वर्ग में जीता था गोल्ड 
  • इमान खलीफ जेंडर विवाद को लेकर एक बार फिर चर्चा में 

अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ (Imane Khelif) से पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में जीते गोल्ड मेडल (Gold Medal) को वापस लेने की मांग टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने की है. आइए जानते हैं आखिर हरभजन सिंह ने ऐसी मांग क्यों की है. 

इमान खलीफ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
इमान खलीफ जेंडर विवाद को लेकर खूब चर्चाओं में रहीं हैं. एक बार फिर वह चर्चा में हैं. दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में विमेंस 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली इमान पर बायोलॉजिकल मेल होने का आरोप लगा था.अब एक लीक मेडिकल रिपोर्ट के कारण इमान खलीफ जांच के दायरे में आ गई हैं.

क्या है लीक हुए मेडिकल रिपोर्ट में 
आपको मालूम हो कि फ्रांस में जून 2023 में विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. उस समय इमान खलीफ समेत सभी बॉक्सर्स की मेडिकल रिपोर्ट के लिए सैंपल लिए गए थे. इस सैंपल को पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे हॉस्पिटल और अल्जीरिया के मोहम्मद लामिन डेबागिन हॉस्पिटल के एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने चेक किया था और मेडिकल रिपोर्ट बनाई थी. अब वही मेडिकल रिपोर्ट लीक हुई है. 

इसमें इमान खलीफ के जैविक लक्षणों का वर्णन किया गया है जैसे कि आंतरिक अंडकोष का अस्तित्व और गर्भाशय की कमी. इमान खलीफ के सैंपल चेक करने के बाद डॉक्टरों ने कहा था कि खलीफ में XY क्रोमोसोम्स हैं. यह क्रोमोसोम्स पुरुषों में ही होते हैं. खलीफ में महिलाओं का प्राइवेट पार्ट भी नहीं पाया गया. रिपोर्ट में सामने आया कि खलीफ में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स भी हैं. हालांकि उनका साइज बाकी पुरुषों के मुकाबले छोटा है. रिपोर्ट के अनुसार इसके अतिरिक्त एक एमआरआई रिपोर्ट में एक माइक्रोपेनिस की उपस्थिति का पता चला है. 

विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप से कर दिया गया था बाहर
पुरुष अंग होने के सबूत मिलने बाद इमान खलीफ को विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 से बाहर कर दिया गया था. इंटरनेशनल क्रिकेट संघ ने इमान के खेलने पर बैन लगा दिया था. अब मेडिकल रिपोर्ट लीक होने के बाद हरभजन सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर ओलंपिक्स को टैग किया और खलीफ से मेडल वापस लेने की मांग की है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या इमान खलीफ से मेडल ले लिया जाएगा. अभी तक के इतिहास को देखें तो विवाद होने पर कुछ ओलंपिक प्लेयर्स से गोल्ड मेडल वापस लिए जा चुके हैं. अब देखना है कि इमान खलीफ से इंटरनेशनल ओलंपिक संघ मेडल वापस लेता है या नहीं. 

क्या हुआ था पेरिस ओलंपिक 2024 में 
आपको मालूम हो कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विमेंस बॉक्सिंग के 66 किलोग्राम भार वर्ग में इमान खलीफ का सामना इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी से हुआ था.एंजेला कैरिनी ने सिर्फ 46 सेकेंड में मुकाबला छोड़ दिया था. वह रिंग में ही बिलख-बिलख कर रोने लगी थीं. उन्होंने कहा था कि इतने जोर का पंच उन्हें अपने करियर में कभी नहीं पड़ा था. एक अन्य महिला बॉक्सर ने मैच जीतने के बाद अपने हाथों से XY क्रोमोसोम्स का साइन बनाकर इमान का विरोध किया था. सोशल मीडिया पर इमान को ट्रोलर्स का काफी सामना करना पड़ा था. 

इमान ने ट्रोलर्स से परेशान होकर 11 अगस्त को ओलिंपिक कमेटी से इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई थी. ट्रोलर्स से परेशान होकर इमेन ने 11 अगस्त को ओलिंपिक कमेटी से इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई थी। खलीफ को डिफेंड करते हुए इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने कहा था कि टूर्नामेंट से पहले सभी बॉक्सर्स की मेडिकल रिपोर्ट ली गई थी. खलीफ में महिला होने के सबूत ही मिले थे. इमान मानकों पर खरी उतरी थीं. ऐसे में उन्‍हें ओलंपिक में हिस्‍सा लेने दिया गया. 

फाइनल में चीन की यांग लियू को हराया था
इमान ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में चीन की यांग लियू को हराया था. इमान की क्वार्टर फाइनल में हंगरी की ल्यूका अन्ना हामारी को 5-0 से हराया था. सेमीफाइनल में इमान खलीफा ने थाईलैंड की जंजेम सुवानाफेंग को 5-0 से हराया था.

इमान खलीफ का ऐसा रहा करियर
इमान खलीफ के फादर उनके बॉक्सिंग में जाने के लिए फैसले के साथ नहीं थे, लेकिन इमान ने बॉक्सिंग में ही करियर बनाने को सोचा. उन्होंने साल 2018 में विश्व चैंपियनशिप में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया था.वह 17वें स्थान पर रहीं थीं. इसके बाद विश्व चैंपियनशिप 2019 में वह 19वें स्थान पर रहीं. टोक्यो ओलंपिक्स 2021 के क्वार्टर-फाइनल में उन्हें आयरलैंड की केली हैरिंगटन से हार का सामना करना पड़ा था. 

विमेंस विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एमी ब्रॉडहर्स्ट से उन्हें हार झेलनी पड़ी, जबकि 2022 अफ्रीकन चैंपियनशिप और 2023 अरब गेम्स में उन्होंने गोल्ड जीता था. विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2023 में उन्हें खेलने नहीं दिया गया था.  पेरिस ओलंपिक 2024 में इमान खलीफ ने गोल्ड मेडल जीता है. ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद खलीफ ने कहा था, मैं 8 साल की उम्र से ओलिंपिक चैंपियन बनने और गोल्ड मेडल जीतने का सपना देख रही थी. यह अब जाकर पूरा हुआ. इस मेडल के साथ मैं पूरी दुनिया से कहना चाहती हूं कि मैं भी बाकी औरतों की तरह ही हूं.


 

Read more!

RECOMMENDED