IPL 2023 Playoffs: प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी CSK, DC को 77 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड

IPL 2023 DC vs CSK: दिल्ली को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में कर लिया है. शनिवार को खेले गए इस मैच में सीएसके ने डीसी को 77 रनों से हराया. 23 मई को पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात और चेन्नई का आमना-सामना होगा और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह सीधे आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में पहुंच जाएगी.

दिल्ली को हराकर सीएसके ने प्लेऑफ में बनाई जगह. (Photo: IPL/BCCI)
हैमेन्द्र सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंची सीएसके
  • 23 मई को पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी चेन्नई गुजरात

CSK vs DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही सीएसके की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई. अब मंगलवार 23 मई को गुजरात टाइंटन्स (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर ( IPL Qualifiers) मैच खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी, वह सीधे आईपीएल 2023 के फाइनल(IPL 2023 Final) मैच में पहुंच जाएगी.

चेन्नई ने दिल्ली को दिया 224 रनों का टारगेट

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सीएसके के दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की. कॉनवे ने 87 और गायकवाड ने 79 रनों की पारी खेली. इस पारी में दोनों बल्लेबाजों ने 12 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके बाद शिवम दुबे और रविन्द्र जडेजा के तेज रनों के कारण सीएसके निर्धारित 20 ओवरों में 223 रन बनाएं.

धराशायी हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही. महज 5 रनों के स्कोर पर पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट गए. इसके बाद लगातार अंतराल पर दिल्ली कैपिटल्स के विकेट गिरते रहे और दिल्ली इस मैच में बाहर हो गया. कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) ने जरुरत 86 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह इंनिंग टीम के काम नहीं आ सकी. दिल्ली को इस मैच में 77 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल 2023 में लगा 1000वां छक्का

चेन्नई की तरह से कॉनवे ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली. इस मैच में सीएसके टीम की तरह से कुल 14 छक्के लगे. मैच के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर डेविड कॉनवे ने पहला सिक्स लगाया. यह आईपीएल 2023 का 1000वां छक्का है. इस मैच रुतुराज गायकवाड़ ने 7, कॉनवे ने 3 और शिवम दुबे ने 3 सिक्स लगाए. इसके अलावा डेविड वार्नर ने 5 बार गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाया.

 

Read more!

RECOMMENDED