ऑस्ट्रेलिया की 28 वर्षीय तैराक एम्मा मैककॉन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. मैककॉन ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 56 देशों / क्षेत्रों से अधिक पदक जीते हैं. एम्मा मैककॉन ने राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी में विभिन्न स्पर्धाओं में एक कांस्य, एक रजत और छह स्वर्ण पदक जीते. राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भाग लेने वाले 72 देशों/क्षेत्रों में से केवल 16 ने आठ या उससे अधिक पदक जीते हैं.
मैककॉन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल में तीनों मेडल जीते. मैककॉन ने 23.99 सेकंड में दूरी पूरी की. उनकी साथी मेग हैरिस ने सिल्वर और शायना जैक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
कौन है एम्मा मैककॉन?
एम्मा जेनिफर मैककॉन चार बार विश्व रिकॉर्ड धारक हैं जिनमें से एक हाल का कॉमनवेल्थ गेम है और तीन पूर्व 4×100 मीटर फ़्रीस्टाइल रिले में हैं. साल 2020 ओलंपिक खेलों के बाद कुल 11 ओलंपिक पदकों के उनके कुल करियर ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सबसे अव्वल ओलंपियन बना दिया है. इसमें रियो डी जनेरियो में 2016 के समर ओलंपिक का एक स्वर्ण पदक और टोक्यो में 2020 के समर ओलंपिक से चार स्वर्ण पदक शामिल हैं. मैककॉन के माता-पिता रॉन और सूसी भी पूर्व इंटरनेशनल स्विमर हैं.
इस तरह पांच बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मैककॉन ने अपने साथी ऑस्ट्रेलियाई तैराकों इयान थोर्प, सूसी ओनील और लीसेल जोन्स के कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते गए सर्वाधिकगोल्ड मेडल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. एम्मा कॉमनवेल्थ गेम्स की सबसे सफल खिलाड़ी बन गई हैं. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स, जिन्हें आधिकारिक तौर पर XXII Commonwealth Games या बर्मिंघम 2022 के रूप में जाना जाता है 28 जुलाई को शुरू हुए थे और 8 अगस्त को खत्म हुए.
कहां रहा भारत?
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया 67 स्वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्य के साथ कुल 178 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा. इसके बाद मेजबान देश इंग्लैंड ने 57 स्वर्ण, 66 रजत और 53 कांस्य सहित कुल 176 पदक जीते. कनाडा 26 स्वर्ण, 32 रजत और 34 कांस्य सहित कुल 92 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
वहीं भारत ने भी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदक जीते. भारत इस तालिका में चौथे स्थान पर रहा. भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती और वेटलिफ्टिंग में मिले. भारतीय पहलवानों ने कुश्ती में 12 और वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल जीते. जबकि बॉक्सिंग में भारत को 7 पदक मिले.