दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से रौंदा, कुलदीप एक बार फिर बने मैन ऑफ द मैच

आईपीएल के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल ने शानदार खेल दिखाते हुए पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच के हीरो बनकर उभरे कुलदीप यादव, जिन्होंने 24 रन देकर 2 विकेट लिया.

कुलदीप यादव
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST
  • कुलदीप यादव को मिला मैन ऑफ द मैच
  • डेविड वार्नर ने खेली 60 रन की नाबाद पारी

दिल्ली कैपिटल्स (DC ) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पंजाब को 115 रनों पर ही ऑल आउट करने में कामयाब रही. बता दें कि पंजाब ने इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया. दिल्ली ने इस आसान लक्ष्य को 10.3 ओवर में एक विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

कुलदीप यादव बने मैच के हीरो

कुलदीप यादव (kuldeep yadav) आईपीएल (IPL 2022) के इस सीजन में अलग ही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. उनकी घातक गेंदबाजी बल्लेबाजों पर कहर बरपा रही है. कुलदीप यादव के जलवे को समझना है तो ऐसे समझिए कि दिल्ली ने इस सीजन में 3 मैच जीते हैं और तीनों में वह मैन ऑफ द मैच रहे. आज पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जब उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया तो उन्होंने ऐलान किया कि वह इस ट्रॉफी को अक्षर पटेल के साथ शेयर करेंगे. बता दें कि कुलदीप ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल को भी दो सफलता मिली. 

डेविड वॉर्नर ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन बनाए. वहीं पृथ्वी साव ने 41 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से एक मात्र विकेट पृथ्वी साव का ही गिरा. उसके बाद सरफ़राज़ खान और वार्नर ने मिलकर टीम को जीत दिला दी.

 

Read more!

RECOMMENDED