जल्द शुरू होगा Delhi Sports School का पहला सेशन, Olympic Games के लिए तैयार किए जाएंगे खिलाड़ी

Delhi Sports School: देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स स्कूल खोल रही है. इस स्कूल का पहला सत्र भी जल्द ही शुरू होगा. इसमें खिलाड़ियों को सारी सुविधाएं दी जाएंगी और उनको वर्ल्ड लेवल पर प्रतिस्पर्धा करने के काबिल बनाया जाएगा.

दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का पहला सेशन जल्द शुरू होगा (सांकेतिक तस्वीर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

देशभर के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए दिल्ली सरकार ने एक पहल की है. दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स स्कूल खोल रही है. जल्द ही दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का पहला सत्र शुरू होने वाला है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. बस उनका मेडिकल टेस्ट होना बाकी है. जल्द ही इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अंतिम प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

दिल्ली को खेल राजधानी बनाने का लक्ष्य-
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द ही दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ केजरीवाल सरकार युवा खेल प्रतिभाओं का समर्थन और विकास करेगी. इसकी बेहतरीन सुविधाएं का इस्तेमाल करके खिलाड़ी ग्लोबल लेवल की प्रतियोगिताएं में प्रतिस्पर्धा करने के काबिल होंगे. आतिशी ने कहा कि सीएम केजरीवाल चाहते हैं कि दिल्ली देश की खेल राजधानी के तौर पर जानी जाए. दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल और बनने वाली दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इस लक्ष्य को पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

15 हजार खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन-
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि 7 राज्यों के 15 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने DSS में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनका रजिस्ट्रेशन छठी से 9वीं क्लास तक में एडमिशन के लिए है. पहले चरण में इसमें से 5000 खिलाड़ियों का टेस्ट हुआ. जिसमें से 800 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और उनको दूसरे चरण के टेस्ट के लिए भेजा गया है.

DSS में किस खेल की होगी ट्रेनिंग-
दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी के लिए विशेष फीडर संस्थान के तौर पर काम करेगा. डीएसएस से पास होने वाले खिलाड़ियों को ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग और पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. डीएसएस में उन 10 खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो ओलंपिक में खेले जाते हैं. इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, भारोत्तोलन, कुश्ती, मुक्केबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस शामिल हैं.

खेल स्कूल के लिए विद्यालयों का चयन-
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने शाम नाथ मार्ग के लुडलो कैसल के शहीद अमीर चंद स्कूल की पहचान खेल स्कूल के तौर पर की है. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के अधिकारी ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय और स्कूल बनाने का मकसद युवा खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी और ट्रेनिंग देना था, ताकि वे खिलाड़ी इंटरेशनल लेवल पर देश के लिए मेडल जीत सकें. डीएसएस में आने वाले खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और उनके प्रदर्शन का लगातार मूल्यांकन भी किया जाएगा.

दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी की कुलपति हैं कर्णम मल्लेश्वरी-
ओलंपिक में मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी को दिल्ली खेल विश्वविद्यालय का वाइस चांसलर बनाया गया है. हाल ही में मल्लेश्वरी ने एलजी वीके सक्सेना को दो संस्थानों को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया था. एलजी ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को फर्स्ट एकेडमी सेशन के लिए छात्रों के आने से पहले मेडिकल रूम, होस्टल और मेस जैसी बेसिक फैसिलिटीज सुनिश्चित करने को कहा.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED