Lausanne Diamond League 2024: ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा दोबारा एक्शन में दिखेंगे, इस बड़े टूर्नामेंट में ले रहे हिस्सा, जानिए पूरी डिटेल

Lausanne Diamond League 2024: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जल्द ही लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2024) में भाला फेंकते हुए दिखाई देंगे. इसकी जानकारी नीरज चोपड़ा ने खुद दी है. डायमंड लीग 22 अगस्त से शुरू होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के बाद नीरज चोपड़ा इंजरी (Neeraj Chopra Injury) को लेकर डॉक्टर की सलाह लेंगे.

Neeraj Chopra
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

Lausanne Diamond League 2024: ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जल्द ही फिर से एक्शन में दिखाई देने वाले हैं. नीरज चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले ही पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल (Neeraj Chopra Paris Olympics) जीता. नीरज चोपड़ा ने बताया कि अब वो आने वाले डायमंडल लीग में हिस्सा लेंगे.

दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपने आगे के प्लान के बारे में बताया. नीरज चोपड़ा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा- मैंने आखिरकार 22 अगस्त को शुरू होने वाली लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League 2024) में भाग लेने का फैसला कर लिया है. पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ी पहली बार किसी टूर्नामेंट में दिखाई देंगे.

क्या है डायमंड लीग?
डायमंड लीग दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है. डायमंड लीग टूर्नामेंट साल में एक बार होता है. डायमंड लीग टूर्नामेंट दो दिन का होता है. डायमंड लीग टूर्नामेंट में तरह-तरह के एथलीट स्पोर्ट्स होते हैं. डायमंड लीग टूर्नामेंट पहली बार साल 2010 में हुआ था. 

डायमंड लीग 2024 इस टूर्नामेंट का 15वां सीजन है. इस बार डायमंड लीग टूर्नामेंट स्विट्जरलैंड के लौसने में 22 अगस्त को शुरू होने जा रहा है.  इसी टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा भी हिस्सा ले रहे हैं.

नीरज पर रहेगी नजर
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है. सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वो अपना बेस्ट नहीं दे सके. इस दौरान नीरज ने बताया था कि वो इंजरी से जूझ रहे हैं.

इंजरी के बावजूद नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2024 में शामिल होने जा रहे हैं. लुसाने डायमंड लीग में ( Neeraj Chopra Lausanne Diamond League 2024) जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा पर सबकी नजर रहेगी. नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड में डायमंड लीग के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है.  डायमंड लीग खत्म होने के बाद नीरज अपनी इंजरी को लेकर डॉक्टर से सलाह लेंगे.

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में दूसरे दिन 22 अगस्त को भाला फेंकेंगे. नीरज चोपड़ा का जेवलिन मुकाबला दोपहर में 2.39 बजे शुरू होगा. सभी को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट गोल्ड मेडल जरुर लाएंगे. टूर्नामेंट के पहले दिन सिर्फ पुरुष पोल वोल्ट होगा. बाकी स्पोर्ट्स 22  अगस्त को होंगे.

कहां देखें?
लुसाने डायमंड लीग 2024 को टीवी और ऑनलाइन देखा जा सकता है. डायमंड लीग को टीवी पर CNBC पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. सभी स्पोर्ट्स लाइव दिखाए जाएंगे. इसके अलावा कई सारे एप और वेबसाइट हैं जिन पर इस टूर्नामेंट को देख सकते हैं. डायमंड लीग को ऑनलाइन NBCSsports.com वेबसाइट और एनबीसी स्पोर्ट्स एप पर देख सकेंगे.

Read more!

RECOMMENDED