
अहमदाबाद में कल भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और आखिरी ODI मैच खेला गया था. यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. भारत की तरफ से कप्तान Rohit Sharma और इंग्लैंड की तरफ से Jos Buttler टॉस के लिए आए. इसी दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला. दरअसल दोनों खिलाड़ियों ने अपने बाजू पर बैंड बांधा हुआ था. इस बैंड का रंग हरा था. लेकिन आखिर दोनों खिलाड़ी क्यों हरा बैंड पहने नजर आए?
BCCI की अनोखी पहल
जब भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच के लिए मैदान पर उतरे तो उनके बांह पर हरे रंग का बैंड था. दरअसल BCCI ने Organ Donation को लेकर एक नया अभियान शुरू किया है. इस अभियान का नाम है 'अंग दान करें, जीवन बचाएं'. इस अभियान का नेतृत्व खुद ICC के अध्यक्ष जय शाह कर रहे हैं. यह हरे रंग का बैंड खिलाड़ियों द्वारा इस अभियान के समर्थन को दिखा रहा था.
दर्शकों में मौजूद खास दर्शक
जिस दौरान मैच खेला जा रहा था तो दर्शकों में कई ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्हें अंगदान का फायदा मिला है. इसमें शामिल हैं गुंजन उमंग दानी, जिन्हें एक फेफड़े का अंगदान मिला है. वहीं दूसरी थी दीप्ति विमल शाह, जिन्हें किडनी मिली है. इस दोनों ने दोनों टीमों के कप्तान के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाई.
कितने लोगों की बच सकती है जान
भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे वनडे के मौके पर शहर में अंगदान अभियान की मेजबानी कर रही है. अगर कोई अंगदान करना चुनता है तो वह 8 लोगों तक की ज़िंदगी बचा सकता है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पहले ही 'गेट ए लाइफ' पहल के लॉन्च पर अपने अंग देने का वादा कर चुके हैं, और विराट कोहली, शुबमन गिल, मोहम्मद शमी और अन्य खिलाड़ी बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस पहल के समर्थन में सामने आए.
कब पहना जाता है ब्लैक बैंड?
खिलाड़ी किसी मैच में अगर ब्लैक बैंड पहन कर तब उतरते है, जब किसी खिलाड़ी का निधन हो चुका होता है. यह बैंड उस खिलाड़ी के लिए एक प्रकार से ट्रिब्यूट देने के लिए पहना जाता है.