T-20 World Cup 2022: पाकिस्तान को हरा इंग्लैंड बना टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन, आइए जानते हैं अबतक कौन-कौन बन चुके हैं विजेता

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रविवार को पांच विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज के बाद सिर्फ दूसरी ऐसे टीम बनी है, जो दो बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है.आइए आज जानते हैं टी-20 वर्ल्ड कप के अबतक कौन-कौन रह चुके हैं विजेता.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 138 रनों का दिया था लक्ष्य
  • इंग्लैंड ने पांच विकेट से पाक को हराकर कप पर जमाया कब्जा

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को रविवार को पांच विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने शानदार अर्ध शतकीय (52 रन) पारी खेली और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. इंग्लैंड की जीत में गेंदबाज सैम करन की भी अहम भूमिका रही. सैम ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके.पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए और इंग्लैंड को 138 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने पांच विकेट से पाक को हराकर कप पर कब्जा जमाया. यह दूसरा मौका है जब इंग्लिश टीम ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले इंग्लैंड टीम 2010 में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बनी थी. इंग्लैंड अब वेस्टइंडीज के बाद सिर्फ दूसरी ऐसे टीम बनी है, जो दो बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी है.आइए आज जानते हैं टी-20 वर्ल्ड कप के अबतक कौन-कौन रह चुके हैं विजेता.

टी-20 वर्ल्ड कप 2007 : भारत और पाकिस्तान के बीच 24 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में पहला टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने कप पर कब्जा जमाया था.

टी-20 वर्ल्ड कप 2009 : पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच 21 जून 2007 को खेला गया. पाकिस्तान टीम ने इसमें जीत दर्ज की.

टी-20 वर्ल्ड कप 2010 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला गया था. इसमें इंग्लैंड की टीम विजयी रही.

टी-20 वर्ल्ड कप 2012 : वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीम में भिडंत हुई थी. डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2012 चैंपियन बना.

टी-20 वर्ल्ड कप 2014 : फाइनल मैच 6 अप्रैल 2014 को ढाका में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था.भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला.भारत ने कुल 130 रन बनाए. लक्ष्य को श्रीलंका टीम ने प्राप्त कर लिया. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 3 अप्रैल 2016 को कोलकाता में टी-20 विश्व कप 2016 का फाइनल मैच खेला.वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार ट्रॉफी जीती.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था.ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 विश्व कप 2021 चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 : इंग्लैंड ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमाया. 

 

Read more!

RECOMMENDED