Rishabh Pant Accident: 1 करोड़ की महंगी कार ने बचा दी ऋषभ पंत की जान, जानिए क्या है इसकी खासियत

भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए ऋषभ पंत के फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. ऋषभ पंत दिल्ली से देहरादून अकेले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक झपकी आने से उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें भीषण आग लग गई. हालांकि ऋषभ किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई.

ऋषभ पंत
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST
  • मंहगी गाड़ी ने बचाई जान

टीम इंडिया के विकेट कीपर ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. रुड़की के गुरूकुल नारसन के पास उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई. ये टक्कर इतनी तेज थी, कि कार धू-धू कर जलने लगी. इस हादसे से ऋषभ गंभीर रुप से घायल हो गए. ऋषभ अगर वक्त रहते कार से नहीं निकलते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी. ऋषभ के साथ हुए इस हादसे ने मशहूर कारोबारी साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के साथ हुए जानलेवा हादसे की याद दिला दी. सितंबर 2022 में हुए हादसे में साइरस मिस्त्री की जान चली गई, उस वक्त सभी ने मंहगी गाड़ियों की सेफ्टी पर कई सवाल उठाए थे. अब जब ऋषभ पंत के साथ हादसा हुआ तो ये बात सामने आ रही है, कि अगर वो मंहगी गाड़ी में नहीं होते तो उनकी जान बच पाना भी मुश्किल हो जाता.

सितंबर 2022 में हुए सड़क हादसे में साइरस मिस्त्री की जान चली गई. महाराष्ट्र के पालघर के पास हादसा हुआ. दुर्घटना के वक्त वो मर्सिडीज गाड़ी में सवार थे. इस हादसे ने महंगी गाड़ियों की सेफ्टी पर भी सवाल उठाए, लेकिन मर्सिडीज ने अपनी जांच में खुद को क्लीन चिट देते हुए कहा कि जिस वक्त साइरस मिस्त्री की कार का हादसा हुआ उस वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी. उनकी कार की स्पीड लिमिट से ज्यादा थी. 

अब ऋषब पंत के केस में फिर से सवाल उठने लगे. ऋषभ पंत जिस कार में सवार थे, वो उन्होंने 25 सितंबर 2019 को खरीदी थी. उनकी कार Mercedes Benz GLE43 मॉडल थी. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के मुताबिक कार ऋषभ पंत के नाम पर ही है. मर्सिडीज की इन कारों में सेफ्टी का खास ध्यान रखा जाता है.

मंहगी गाड़ी ने बचाई जान
पंत की इस कार में काफी एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं, जिस कारण उनकी जान बच गई.  इस मर्सिडीज कार में इंटेलिजेंट ड्राइव, 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर बीप फैसिलिटी जैसे फीचर्स हैं. मर्सिडीज की ये मॉडल अब बंद हो चुकी है. 

कार के प्राइज की बात करें तो अगर प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 99.20 लाख रुपये एक्स शोरूम थी. लग्जरी कार ऑटोमोबाइल कंपनी की कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इनकी कारों में ऐसे आधुनिक फीचर्स हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इन कारों की सेफ्टी कितनी एडवांस होती है, इसका अंदाजा आपको आज ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से लग गया होगा. इन एडवांस सेफ्टी फीचर्स के कारण ही इन कारों की कीमत इतनी ज्यादा होती है. इस कंपनी की कारों में एक्सीडेंट नेविगेशन, नाइट व्यू एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स होते हैं, जो इसे एडवांस और सेफ कार बनाती है. अपनी मजबूत बॉडी पार्ट्स के कारण ये कारें सड़क हादसों में अपने यात्रियों की जान बचा लेती है. यूरो एनसीएपी ने मर्सिडीज की इन कारों को हाईएस्ट 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

 

Read more!

RECOMMENDED