अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है. जबकि स्पेन की एलेक्सिया पुटेलस को लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड मिला है. लियोनेल मेसी ने फ्रांस के दिग्गज फुटबॉलर कीलियन एम्बाप्पे को पीछे छोड़ दिया. मेसी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. अर्जेंटीना के दिग्गज मेसी को ये पुरस्कार दूसरी बार मिला है. इससे पहले साल 2019 में मेसी ने इस खिताब को जीता था.
मेसी ने एम्बाप्पे को पछाड़ जीता खिताब-
फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए तीन खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा थी. इसमें लियोनेल मेसी, कीलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा शामिल थे. लेकिन मेसी ने वोटर्स का दिल जीत लिया और फीफा के बेस्ट प्लेयर बन गए. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को सबसे ज्यादा 52 अंक हासिल हुए. जबकि फ्रांस के एम्बाप्पे को 44 अंक मिले. फ्रांस के ही खिलाड़ी करीम बेंजेमा को 34 अंक हासिल हुए. कोच, कप्तान, मीडिया और फैंस सभी ने लियोनल मेसी को पसंद किया.
मेसी कैसे चुने गए बेस्ट प्लेयर-
फीफा के बेस्ट अवार्ड्स के लिए खिलाड़ियों को वोट के जरिए चुना जाता है. इन पुरस्कारों के लिए फीफा के सदस्य देशों के राष्ट्रीय टीम के कोचों, कप्तानों, मीडिया और फैंस वोट करते हैं. इस बार सभी 211 देशों के के राष्ट्रीय टीम के कप्तान और कोच ने 6 पुरस्कारों के लिए वोट डाला. फीफा के बेस्ट मेंस प्लेयर के लिए मेसी के समर्थन में सबसे ज्यादा वोट डाले गए.
एलेक्सिया पुटेलस सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी-
स्पेन की एलेक्सिया पुटेलस को फीफा की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया है. पुटेलस ने अमेरिका की एलेक्स मॉर्गन और इंग्लैंड की बेथ मीड को पछाड़कर खिताब जीता है. पुटेलस को 50 अंक हासिल हुए. जबकि मॉर्गन को 37 अंक और बेथ मीड को भी 37 अंक ही हासिल हुए.
ये खिलाड़ी भी बने बेस्ट प्लेयर-
फीका 2023 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर एमिलियानो डिबू मार्टिनेज और सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर मैरी एर्प्स चुनी गई हैं. सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच के लिए लियोनेल स्कालोनी और सर्वश्रेष्ठ महिला कोच के लिए सरीना विगमैन को चुना गया है. द बेस्ट फैन अवार्ड अर्जेंटीना के फैंस को गया है. जबकि द बेस्ट फेयर प्ले का अवार्ड लुका लोचशविली को मिला है. इस बार महान फुटबॉलर पेले को विशेष श्रद्धांजलि दी गई.
फीफा 2023 अवार्ड्स विजेता-
ये भी पढ़ें: