FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने लिया फ्रांस से बदला, जानें कैसे किया फीफा विश्वकप में यूरोप की बादशाहत खत्म

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोप का दबदबा टूटेगा या नहीं, लेकिन अर्जेंटीना ने FIFA World Cup 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर अपनी बादशाहत कायम कर ली.

Argentina won the cup (Photo Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • 2002 में यूरोप महादेश से बाहर का ब्राजील विश्वकप चैंपियन बना था
  • 2018 विश्व कप में फ्रांस ने अर्जेंटीना को हरा दिया था

अर्जेंटीना ने FIFA World Cup 2022 के खिताब पर रविवार को कब्जा कर जहां 2018 विश्व कप में फ्रांस से मिली हार का बदला चुकता कर लिया, वहीं विश्वकप में 20 सालों से यूरोपीय देशों की बादशाहत को भी खत्म कर दिया. 2002 में अंतिम बार यूरोप से बाहर दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील FIFA World Cup चैंपियन बना था. इसके बाद से यूरोपीय देशों ने ब्राजील, अर्जेंटीना सहित यूरोप के बाहर के देशों को खिताब से दूर रखा था. 

मेसी ने उम्मीद टूटने नहीं दिया
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चर्चाओं का बाजार गर्म था कि इस बार यूरोप का दबदबा टूटेगा या नहीं, क्योंकि ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हारकर बाहर हो गई थी. लियोनेल मेसी की टीम पर बादशाहत तोड़ने का दबाव था. मेसी ने अर्जेंटीना को चैंपियन बनाकर ही दम लिया. 

पांच बार ब्राजील रहा है विजेता
फीफा वर्ल्ड कप सर्वाधिक पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) ब्राजील ने जीता है. अर्जेंटीना अब (1978, 1986 और 2022) तीसरी बार इस कप पर कब्जा जमाया है. उरुग्वे ने भी फीफा विश्व कप 1930 और 1950 में जीता है. 

दक्षिण अमेरिका में 10वीं बार गई ट्रॉफी
2002 तक यूरोप और दक्षिण अमेरिकी देशों में खिताब को लेकर कांटे की टक्कर रहा करती थी. 2002 तक हुए 17 विश्व कप में नौ खिताब दक्षिण अमेरिकी देशों ने और आठ खिताब यूरोपीय देशों ने जीते थे, लेकिन इसके बाद बाजी पलट गई. 2022 से पहले तक 12 बार यूरोपीय देश FIFA World Cup चैंपियन बन चुके हैं, जबकि दक्षिण अमेरिकी देश नौ फीफा ट्रॉफी पर ही लटके हुए थे. अब अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी देशों को 10वीं बार खिताब दिलाया है.

FIFA World Cup विजेता दक्षिण अमेरिकी देश
1930- उरुग्वे

1950- उरुग्वे

1958- ब्राजील

1962- ब्राजील

1970- ब्राजील

1978- अर्जेंटीना

1986- अर्जेंटीना

1994- ब्राजील

2002- ब्राजील

2022- अर्जेंटीना

फीफा विश्व कप विजेता यूरोपीय देश
1934- इटली

1938- इटली

1954- पश्चिम जर्मनी

1966- इंग्लैंड

1974- पश्चिम जर्मनी

1982- इटली

1990- जर्मनी

1998- फ्रांस

2006- इटली

2010- स्पेन

2014- जर्मनी

2018- फ्रांस
 

 

Read more!

RECOMMENDED