FIFA World Cup 2022: मेसी ने रचा इतिहास, अर्जेंटीना प्री-क्वार्टर फाइनल में, जानिए किसकी हारकर भी हुई एंट्री और कौन हुआ उलटफेर का शिकार

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 16 मुकाबले के लिए ग्रुप सी से अर्जेंटीना और पोलैंड की टीम ने क्वालीफाई कर लिया. अर्जेंटीना ने मैच जीतकर और पोलैंड ने हारकर भी क्वालीफाई कर लिया है. मैक्सिको और सऊदी अरब की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

Argentina in the pre-quarterfinals (photo twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • पोलैंड ने मैच हारकर भी सुपर 16 में किया क्वालीफाई
  • मैक्सिको और सऊदी अरब की टीम मैच से बाहर

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 16 मुकाबले के लिए ग्रुप सी से अर्जेंटीना और पोलैंड की टीम ने क्वालीफाई कर लिया. अर्जेंटीना ने मैच जीतकर और पोलैंड ने हारकर भी सुपर 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया. उधर मैक्सिको और सऊदी अरब की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम ने अपने करो या मरो के ग्रुप मुकाबले में पोलैंड की टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब सुपर-16 में अर्जेंटीना का मुकाबला ग्रुप-डी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. पोलैंड को सुपर 16 का टिकट तीन मैचों में से एक हार, एक जीत और एक ड्रॉ मुकाबले के दम पर मिला.ऐसा ही हाल मैक्सिको का भी था लेकिन अंक बराबर होने पर गोल डिफरेंस से निर्णय लिया गया. मैक्सिको की टीम ने सउदी अरब को 2-1 से शिकस्त दी थी. बुधवार की देररात खेले गए मैच में अर्जेंटीना की ओर से पोलैंड के खिलाफ पहला गोल एलेसिस मैक आलिस्टर ने मैच के 46वें मिनट में दागा जबकि दूसरा गोल 67वें मिनट में जूलियन अलवरेज ने किया. पोलैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका.

मेसी ने मैराडोना को पीछे छोड़ा
पोलैंड के खिलाफ मुकाबले में लियोनेल मेसी अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए. वह मैच में एक पेनल्टी को गोल में तब्दील करने से भी चूक गए थे. हालांकि इस मैच में उतरने के साथ ही मेसी ने इतिहास रच दिया. वह अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 22 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने लीजेंड मैराडोना को पीछे छोड़ा है. 

फ्रांस उलटफेर का हुआ शिकार
फीफा विश्व कप 2022 में बड़ा उलटफेर हो गया.फ्रांस को एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ग्रुप डी मुकाबले में ट्यूनीशिया से 1-0 से हार मिली. इस हार के साथ ही फ्रांस की छह मैचों की जीत का सिलसिला बुधवार को समाप्त हो गया. ट्यूनीशिया को 1971 के बाद फ्रांस पर जीत मिली है. फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप के पिछले 9 मैचों में हार नहीं मिली थी. फ्रांस ने पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर ली थी.चार दिसंबर को होने वाले प्री क्वार्टर फाइनल में अब फ्रांस का सामना ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. 

ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को ग्रुप चरण से बाहर का दिखा रास्ता 
अल वाकराह के अल जेनोब स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू लेकी के 60वें मिनट में दागे गोल से दुनिया की 10वें नंबर की टीम डेनमार्क को ग्रुप चरण से बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकी का गोल ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क मुकाबले का आकर्षण रहा. लेकी को मैदान के लगभग बीच में पास मिला और वह अकेले ही डेनमार्क की रक्षापंक्ति को भेदते हुए आगे बढ़ते रहे. 

 

Read more!

RECOMMENDED