कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से होगा, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक में बड़े-बड़े धुरंधर अपना जलवा बिखेरेंगे. इस साल 32 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को 4-4 के आठ ग्रुपों में बांटा गया है. आइए आज हम बता रहे हैं इस बार कौन है सबसे युवा खिलाड़ी तो क्या रखी गई है टिकट की कीमत.
जर्मनी के दो खिलाड़ी 17 और 18 साल के
चार बार फीफा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वाली जर्मनी की टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. जर्मनी ने इस बार युवाओं को भी मौका दिया है. उसने 17 साल के यूसूफा मूकोको और 18 साल के जमाल मुसियाला को टीम में शामिल किया है. यूसूफा मूकोको फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
मैक्सिको के गोलकीपर अल्फ्रेडो तलवेरा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
इस बार फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील के 39 वर्षीय डैनी एल्वेस व 38 वर्षीय टिएगो सिल्वा, क्रोएशिया के 37 वर्षीय लुका मॉड्रिच और 37 वर्षीय पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे उम्रदराज खिलाड़ी शामिल हैं. सबसे उम्रदराज खिलाड़ी में मैक्सिको के 40 वर्षीय गोलकीपर अल्फ्रेडो तलवेरा शामिल हैं. नीदरलैंड के गोलकीपर एंड्रियास नोपर्ट इस साल फीफा वर्ल्ड कप के सबसे लंबे हाइट के खिलाड़ी हैं. एंड्रियास की हाइट 6 फुट 6 इंच है. सबसे छोटे हाइट के खिलाड़ी मोरक्को के इलायस केयर हैं. उनकी हाइट 5 फिट, 2 इंच है.
लियोनल मेसी पर रहेगी सबकी नजर
अर्जेंटीना के कप्तान व महान खिलाड़ी लियोनल मेसी पर सबकी नजरें रहेंगी. मेसी का यह 6वां फीफा वर्ल्ड कप है. उन्होंने पहला फीफा वर्ल्ड कप 2006 में खेला था. मेसी के नाम फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 19 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड भी है.
ब्राजील और अर्जेंटीना जीत के प्रबल दावेदारों में शामिल
सर्वाधिक पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) खिताब जीतने वाली ब्राजील टीम और दो बार की चैंपियन अर्जेंटीना की टीम (1978, 1986) इस बार भी प्रबल दावेदारों की सूचि में शामिल है.
सबसे कम कीमत की टिकट 37 हजार रुपए में आएगी
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जो सबसे कम कीमत की टिकट है वह 37 हजार रुपए में आएगी. फीफा वर्ल्ड कप में सबसे महंगी टिकट की कीमत 13 लाख रुपए तक हो सकती है. प्री क्वार्टर फाइनल की टिकटों की कीमत 37 हजार से लेकर 8 लाख रुपए तक, क्वार्टर फाइनल की टिकटों की कीमत 47 हजार से लेकर 3.50 लाख रुपए तक रखी गई है. सेमीफाइनल के लिए टिकटों की कीमत 77 हजार से लेकर 3.50 लाख रुपए तक और फाइनल मैच के टिकटों की कीमत 2.25 लाख से 13.39 लाख रुपए तक रखी गई है.