कतर शुक्रवार को फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. कतर टीम अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में सेनेगल (Senegal) के खिलाफ 3-1 से हारने के बाद फीफा विश्व कप से बाहर होने वाला सबसे पहला मेजबान देश बन गया है. ग्रुप A के एक मैच में नीदरलैंड्स और इक्वाडोर का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ हुआ है. जिसके बाद मेजबान कतर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. बताते चलें, वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मेजबान देश कुल दो मैच के बाद ही बाहर हो गया है.
इससे पहले भी करना पड़ा था हार का सामना
इससे पहले मेजबान कतर को फीफा वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ग्रुप ए मुकाबले में सेनेगल के खिलाफ कतर की 3-1 से हार हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि पहले मैच में कतर को इक्वाडोर से भी हार मिली थी.
गौरतलब है कि जहां कतर 2022 विश्व कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है, वहीं इंग्लैंड के पास 16 के राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनने का मौका है.