Paris Paralympics 2024: टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ने पेरिस में उतरेंगे भारतीय पैरा एथलीट, जानिए कब-कब होंगे मुकाबले

टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित 19 पदक जीते थे. इस बार पैरा शूटर अवनि लेखरा और मनीष नरवाल सहित कई अहम खिलाड़ी टोक्यो का कारनामा दोहराने की कोशिश करेंगे, जबकि कई नए नाम भारत का गौरव बढ़ाना चाहेंगे.

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 28 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी से शुरू होगा आयोजन
  • नौ सितंबर को होगी क्लोसिंग सेरेमनी

पेरिस ओलंपिक 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारत पेरिस पैरालंपिक में उतरने के लिए तैयार है. आयोजन की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी. क्लोजिंग सेरेमनी 9 सितंबर को होगी. इस बीच भारतीय एथलीट 29 अगस्त से 8 सितंबर के बीच मैदान में होंगे. पैरालंपिक में हिस्सा लेने के लिए भारत की 84 सदस्यीय टीम पेरिस पहुंची है. भारत इस बार 12 आयोजनों में मेडल की दावेदारी पेश करेगा. 

इस बीच, पैरा बैडमिंटन और पैरा शूटिंग में क्रमशः 13 और 10 एथलीट पोडियम पर नजरें जमाए होंगे. पैरालंपिक खेलों में भारत पहली बार पैरा साइक्लिंग, पैरा जूडो और पैरा रोइंग (नौकायन) में हिस्सा लेगा. भारतीय एथलीट इस बार पैरा आर्चरी, पैरा डोंगी नौकायन, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो में भी हिस्सा लेंगे. 

टोक्यो का रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी नजर
टोक्यो 2020 पैरालिंपिक में भारत पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य सहित 19 पदकों के साथ भारत लौटा था. यह पैरालंपिक खेलों में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन था. पेरिस 2024 में अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), सुमित अंतिल (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग) और कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) अपने पैरालंपिक खिताब का बचाव करेंगे. 

एफ64 श्रेणी में पैरा जैवलिन थ्रो के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंतिल दो सितंबर को भाला फेंक फाइनल में मैदान में उतरेंगे. लेखरा 28 अगस्त से शुरू होने वाली तीन पदक स्पर्धाओं में निशाना साधेंगे जबकि मनीष एक दिन बाद अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इस बीच, कृष्णा 29 अगस्त को ग्रुप चरण में लगातार पुरुष एकल बैडमिंटन स्वर्ण पदक के लिए अपना अभियान शुरू करेंगे. 

पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

 पैरा आर्चरी 29 अगस्त 5 सितंबर 6 6
पैरा एथलेटिक्स 30 अगस्त 8 सितंबर 12 38
पैरा बैडमिंटन 29 अगस्त 2 सितंबर 3 13
पैरा डोंगी नौकायन 6 सितंबर 8 सितंबर 3 3
पैरा साइक्लिंग 29 अगस्त 7 सितंबर 8 2
पैरा जूडो 5 सितंबर 7 सितंबर 2 2
पैरा पावरलिफ्टिंग 4 सितंबर 8 सितंबर 4 4
पैरा नौकायन 30 अगस्त 1 सितंबर 1 2
पैरा शूटिंग 29 अगस्त 5 सितंबर 11 10
पैरा स्विमिंग 29 अगस्त 7 सितंबर 1 1
पैरा टेबल टेनिस 29 अगस्त 8 सितंबर 3 2
पैरा ताइक्वांडो 29 अगस्त 1 सितंबर 1 1
टोटल     55 84

तारीखों के मुताबिक भारत का विस्तृत शेड्यूल ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. 

Read more!

RECOMMENDED