Arjun Bhati: गोल्फ के मैदान से लेकर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार तक.... जानिए कौन हैं अर्जुन भाटी

गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन भाटी को 3 अप्रैल को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अर्जुन ने अपने खेल और समाज सेवा के माध्यम से एक विशेष पहचान बनाई है.

Golf Player Arjun Bhati
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

भारतीय गोल्फर अर्जुन भाटी को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें 3 अप्रैल को दिया जाएगा. अर्जुन भाटी ने अपने खेल और समाज सेवा के माध्यम से एक विशेष पहचान बनाई है. उन्होंने तीन बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है और अब तक 150 ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं. अर्जुन ने अपनी ट्रॉफी बेचकर प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹4,30,000 जमा किए थे. 

अर्जुन भाटी ने अपने सफर के बारे में कहा कि गोल्फ में उनकी जर्मी बहुत ही अच्छी रही है. काफी लोगो ने उन्हें सपोर्ट किया है. वह अपने कोच और माता-पिता के आभारी हैं जो निरंतर उनका साथ देते रहे. अर्जुन का कहना है कि वह ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे और उनका सिर्फ एक ही गोल है कि वह  अपने देश को रिप्रेजेंट करें और गर्व महसूस कराएं. 

नौ साल की उम्र से खेल रहे हैं अर्जुन 
अर्जुन ने एएनाई से कहा, "मैं नौ साल का था जब मैंने अपने स्कूल में पहली बार गोल्फ खेला था. मैं पिछले 11 सालों से खेल रहा हूं और यह सफर बहुत अच्छा रहा है." भाटी लंबे समय से दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के प्रशंसक हैं और उनके करियर से प्रेरणा लेते हैं. हालांकि, जब भारतीय खेल के दिग्गजों की बात आती है, तो विराट कोहली उनके दिल में खास जगह रखते हैं. 

अर्जुन ने कहा, "टाइगर वुड्स लंबे समय से मेरे प्रेरणास्रोत रहे हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से विराट कोहली को पसंद करता हूं." अर्जुन ने आगे कहा कि विराट कोहली हमेशा से उनके लिए प्रेरणा रहे हैं. वह विराट की फिटनेस को देखकर बहुत इंस्पायर होते हैं. अर्जुन भी उनके जैसे फिटनेस पर काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी विराट से जब ऑफ द फील्ड मुलाकात हुई तो उन्होंने अर्जुन को और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया. विराट की सफलता उन्हें हर दिन और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है. 

उन्होंने विराट कोहली फाउंडेशन के माध्यम से युवा एथलीटों के लिए कोहली के योगदान की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "विराट कोहली फाउंडेशन विभिन्न विषयों के लगभग 40 बच्चों की मदद करता है. उन्होंने देश के लिए जो कुछ किया है, मैं उसकी प्रशंसा करता हूं." 

ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाना है लक्ष्य 
उन्होंने कहा, "मेरा भविष्य का लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना है. मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं." अर्जुन को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चुना गया है इस बात से उनका परिवार बहुत खुश है. अर्जुन भाटी का यह सफर और उनकी उपलब्धियां न केवल उन्हें बल्कि पूरे देश को गर्वित करती हैं. 

यूथ अफेयर्स और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के तहत यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट, स्वास्थ्य, मानवाधिकार संवर्धन, सक्रिय नागरिकता और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए व्यक्तियों (15 से 29 वर्ष की आयु के बीच) और संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (NYA) देता है. PIB प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाण पत्र और व्यक्तियों के लिए 1,00,000 रुपये और संगठनों को 3,00,000 रुपये मिलते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED