एशियाई खेल कब होने वाले हैं इसको लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गई है. स्थगित हुए एशियाई खेल 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे. बता दें, तारीखों की घोषणा एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने मंगलवार को की है.
दरअसल, चीन में बढ़ते कोविड-19 कप देखते हुए एशियाई खेलों को निलंबित कर दिया गया था. 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था. लेकिन अब इसे लेकर नई तारीखें जारी कर दी गई है.
ओसीए ने जारी किया अपना बयान
ओसीए ने अपने बयान में बताया कि टास्क फोर्स ने पिछले दो महीनों में चीनी ओलंपिक कमिटी, हांग्जो एशियन गेम्स ऑर्गनाइजिंग कमिटी और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ इसपर काफी विचार-विमर्श किया. इसमें ध्यान रखा गया है कि दूसरे इंटरनेशनल इवेंट उस दौरान न हों. इन तारीखों को लेकर ओसीए का अप्रूवल मिल चुका है.
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के साथ करेगी ओवरलैप
हालांकि, ओसीए ने अपने बयान में कहा है कि एशियाई खेल की तारीखें किसी दूसरे बड़े इवेंट से नहीं मैच करेंगी लेकिन 2023 में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप भी होने वाली है. बता दें, ये एक ओलंपिक क्वालीफाइंग मीट होती है. विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 16 से 24 सितंबर तक रूस के क्रास्नोयार्स्क में आयोजित होने वाली है.