IPL 2022 DC vs SRH : डेविड वॉर्नर के 'बदले' के आगे नहीं चली पूरन की धमाकेदार पारी, हैदराबाद को मिली लगातार तीसरी हार

आईपीएल 2022 (IPL 2022)की नीलामी में डेविड वॉर्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वॉर्नर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

डेविड वॉर्नर और निकोलस पूरन
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST
  • डेविड वॉर्नर ने खेली 58 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी
  • दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में हासिल की पांचवीं जीत

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 50वें मैच में हैदराबाद को लगातार तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रन से हराकर आईपीएल 2022 में पांचवीं जीत हासिल कर ली है. डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेलते हुए अपनी पुरानी टीम हैदराबाद से पिछले सीजन के बर्ताव का हिसाब पूरा कर लिया है लेकिन, इन सबके बीच निकोलस पूरन की मेहनत जाया गई. 

डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और तीन छ्क्के मारे और आईपीएल 2022 में वॉर्नर का यह चौथा अर्धशतक रहा. इसी के साथ वॉर्नर अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, इस बार उनका जलवा इसलिए भी देखने लायक था क्योंकि वह अपनी पुरानी टीम से बदला लेने की भावना के साथ मैदान में उतरे थे. 

पूरन के 62 रनों से भी नहीं मिली जीत 

इस सब के बीच पूरन की धमाकेदार पारी भी देखने को मिली उन्होंने 62 रन बनाए, जिसके बाद वह आउट हो गए जिसके बाद टीम के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया था. दरअसल, शार्दुल ठाकुर की हाई फुल टॉस गेंद पर पूरन बड़ा शॉट खेलकर कैच आउट हुए. 

हैदराबाद के सामने था 208 रनों का लक्ष्य 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.  दिल्ली की धमाकेदार पारी के बाद हैदराबाद के सामने 208 रनों का लक्ष्य था. टीम को जहां तेज शुरुआत की जरूरत थी वहीं, टीम की शुरुआत काफी धीमी रही. 

इस मैच के बाद दिल्ली की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है. 

की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स 

डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नोर्तजे. 

सनराइजर्स हैदराबाद 

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED