Happy Birthday Ashish Nehra: चोटों से भरा रहा आशीष नेहरा का करियर, इसके बावजूद टीम इंडिया में की जबरदस्त वापसी

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का करियर चोटों से भरा रहा हैं. आशीष नेहरा को अपने पूरे करियर में 12 बार चोंटें लगी. इसके बावजूद आशीष नेहरा ने टीम इंडिया में जबरदस्त कमबैक किया है.

Ashish Nehra Happy Birthday
मृत्युंजय चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST
  • आशीष नेहरा को अपने करियर में लगी 12 चोंटें
  • करियर में इतनी ज्यादा चोट लगने पर आशीष नेहरा को मिस्टर ग्लास कहा जाता है

पूर्व भरतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को उनके करियर के दौरान 12 सर्जरी हुई. आशीष नेहरा अपने करियर में फिटनेस समस्यायों से जूझते रहे. जिसके चलते आशीष नेहरा ज्यादातर टीम इंडिया से बाहर रहें. इसके बावजूद आशीष नेहरा ने हमेशा टीम इंडिया में जबरदस्त वापसी किया और अपनी चाप छोड़ने में सफल रहें. वर्तमान में आशीष नेहरा आईपीएल की टीम गुजरात टाइटंस के कोच हैं. 

आशीष नेहरा का साल 2003 के क्रिकेट वर्ड कप का मुकाबला सबसे यादगार रहा. इस मैच में आशीष नेहरा ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. इस मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था. इस मैच में भारतीय टीम ने 250 रन बनाया था.  इस मैच में आशीष नेहरा ने 10 ओवर की गेंदबाजी में केवल 23 रन देकर 6 अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट किया था. वहीं इस मैच में आशीष नेहरा को थकान के चलते मैदान में उल्टी हो गई थी. इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. आशीष नेहरा का जन्म दिल्ली में 29 अप्रैल 1979 में हुआ. नेहरा 43 वां जन्मदिन मानने जा रहे हैं.

Ashish Nehra

वीरू पी जाते थे नेहरा का दूध
आशीष नेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और वीरेंद्र सहवाग एक साथ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाते थे. प्रैक्टिस सहवाग नेहरा के घर जाते थे और उन्हें उठाते थे. उठने के बाद नेहरा को तैयार होने में थोड़ा टाइम लगता था. तब तक वीरू नेहरा के पापा के पास बैठकर बातचीत करते थे. वहीं पर रखा हुआ आशीष नेहरा का दूध भी पी जाते थे. इतना ही नहीं आशीष नेहरा बहुत बातूनी है. जिसके चलते सौरभ गांगुली नेहरा को पोपट बुलाते थे.

Ashish Nehra

ऐसा रहा  नेहरा का करियर 
आशीष नेहरा ने में केवल 17 ही टेस्ट मैच खेला है. आशीष नेहरा ने करियर में कुल 44 विकेट झटके हैं. वहीं नेहरा ने वनडे में 120 मैच खेला है. जिसमें नेहरा ने कुल 157 विकेट लिए. इसके साथ ही आशीष नेहरा ने 27 टी-20 मैच खेला है. जिसमें आशीष नेहरा ने 34 विकेट झटके हैं.  

2011 के वर्ड कप के बाद 5 साल तक टीम में की वापसी
आशीष नेहरा 2011 वर्ड कप के दौरान चोट  लगने के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. आशीष नेहरा की टीम इंडिया में वापसी 2015 में हुई. इससे पहले नेहरा 2015 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में उन्होंने 22 विकेट झटके थे. नेहरा के मौजूदगी में भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सिमित ओवर की सीरीज अपने नाम किया. उसके बार आशीष नेहरा को एशिया कप और टी-20 वर्ड कप में भी मौका दिया गया. 

Ashish Nehra

2017 में लिया नेहरा ने सन्यास
आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल डेब्यू 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से किया. वहीं नेहरा का अंतिम टेस्ट रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेला था. आशीष नेहरा को बार बार चोट लगने के कारण उनका टेस्ट करियर ज्यादा लम्बा नहीं रहा.  नेहरा ने केवल 17 टेस्ट मैच खेला. नेहरा ने वनडे में 2001 में किया. वहीं आशीष नेहरा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. यह एक टी-20 मैच था. जिसमें आशीष नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी.

Read more!

RECOMMENDED