ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया (Team India) सहित सभी आठों टीमों का ऐलान हो चुका है. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि (Prize Money) की घोषणा कर दी है.
इस बार पिछली बार की तुलना में इनामी राशि में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. आईसीसी ने इस बार कुल 69 लाख डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपए) पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया है.आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, पर्याप्त पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.
किसे और कितने मिलेंगे रुपए
1. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
2. उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 9.72 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
3. सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपए) मिलेंगे. इतना ही नहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीम को 1,25,000 डॉलर मिलेंगे.
4. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपए) की पुरस्कार राशि मिलेगी.
5. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (करीब 3 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
6. सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपए) मिलेंगे.
7. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों में से हर को 125,000 डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपए) की गारंटी प्राइज मनी दी जाएगी.
चार बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल चुका है भारत
आपको मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. उस समय इसका आयोजन हर दो साल में किया जाता था. इसके बाद साल 2009 से 2017 तक इसका आयोजन हर चार साल बाद किया जाने लगा. कोविड के दौरान इसे स्थगित कर दिया गया था. अब फिर से शुरू किया गया है.
भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 पर कब्जा जमा चुकी है. 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के बाद भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. टीम इंडिया अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चार बार 2013, 2002, 2000 और 2017 में पहुंच चुकी है.
इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान में टक्कर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ए ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें हैं.
भारत अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा क्योंकि उसने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान से 23 फरवरी 2025 को टक्कर होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
चैंपियंस ट्रॉफी विजेताओं की लिस्ट
1998: साउथ अफ्रीका
2000: न्यूजीलैंड
2002: भारत और श्रीलंका
2004: वेस्टइंडीज
2006: ऑस्ट्रेलिया
2009: ऑस्ट्रेलिया
2013: भारत
2017: पाकिस्तान
कब, कहां और किसके बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मैच
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिजर्व डे