ODI World Cup 2023: 10 टीमें...34 मैच और सिलेक्शन होगा सिर्फ दो का...ऐसा है वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले का शेड्यूल, यहां देखें लाइव मैच

ODI World Cup 2023 Qualifiers: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक खेले जाएंगे. इसमें 10 टीमें में भाग ले रही हैं, जिसमें से दो का चयन वर्ल्ड कप 2023 के लिए नौवें और 10वें स्थान के लिए किया जाएगा. 

वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले के टीमें तैयार (फोटो ट्विटर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच 9 जुलाई 2023 तक खेले जाएंगे
  • वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों का चयन पहले ही हो गया है

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसको शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. उससे पहले विश्व कप के क्वालीफायर दौर का मैच 18 जून से शुरू हो गया है, जो 9 जुलाई 2023 तक खेला जाएगा. 

दो स्थानों के लिए भिड़ंत
वनडे विश्व कप क्वालीफायर में 10 टीमें भाग ले रही हैं. इनमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीरदलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई टीम शामिल हैं. कुल 34 मैच खेले जाएंगे. इन 10 टीमों में से दो का चयन वर्ल्ड कप 2023 के लिए नौवें और 10वें स्थान के लिए किया जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका ने सीधे क्वालीफाई किया है.

दो ग्रुप में है टीम 
ग्रुप A: जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, नेपाल और यूनाइटेड स्टेट
ग्रुप B: श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूनाइटेड अरब अमीरात

क्वालीफाइंग राउंड का फॉर्मेट
1.पहले दोनों ग्रुप की टीमें अपने ग्रुप की टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी.
2. ग्रुप स्टेज में 27 जून तक 20 मुकाबले होंगे.
3. दोनों ग्रुप से शीर्ष 3 टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
4. सुपर 6 के मैच 29 जून से शुरू होंगे. इसके बाद दो टीमें फाइनल राउंड में प्रवेश करेंगी.
5. फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगी.

यहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के मुकाबले आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर भी अपने मोबाइल पर यह मुकाबला लाइवस्ट्रीम किए जा सकते हैं. ये सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

ऐसा है शेड्यूल
18 जून 
जिम्बाब्वे बनाम नेपाल
वेस्टइंडीज बनाम यूएसए
19 जून 
श्रीलंका बनाम संयुक्त अरब अमीरात
आयरलैंड बनाम ओमान
20 जून 
जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड
नेपाल बनाम यूएसए
21 जून 
ओमान बनाम संयुक्त अरब अमीरात
आयरलैंड बनाम स्कॉटलैंड
22 जून 
वेस्ट इंडीज बनाम नेपाल
नीदरलैंड बनाम यूएसए
23 जून 
स्कॉटलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात
श्रीलंका बनाम ओमान
24 जून 
नीदरलैंड बनाम नेपाल
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज
25 जून 
स्कॉटलैंड बनाम ओमान
श्रीलंका बनाम आयरलैंड
26 जून 
वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड
जिम्बाब्वे बनाम अमेरिका
27 जून 
आयरलैंड बनाम संयुक्त अरब अमीरात
श्रीलंका बनाम स्कॉटलैंड
29 जून
सुपर 6: ए2 बनाम बी2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
30 जून
सुपर 6: ए3 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: A5 बनाम B4, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
1 जुलाई
सुपर 6: ए1 बनाम बी3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
2 जुलाई
सुपर 6: ए2 बनाम बी1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: A4 बनाम B5, ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
3 जुलाई
सुपर 6: ए3 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
4 जुलाई 
सुपर 6: ए2 बनाम बी3, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
प्लेऑफ: 7वां बनाम 8वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब
5 जुलाई
सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
6 जुलाई
सुपर सिक्स: ए3 बनाम बी3, क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब 
प्लेऑफ: 9वां बनाम 10वां ताकाशिंगा क्रिकेट क्लब 
07 जुलाई
सुपर सिक्स: ए1 बनाम बी1, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
09 जुलाई
फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब


 

Read more!

RECOMMENDED