T20 World Cup 2024: 19 गेंद में पूरा गेम फिनिश! टी20 वर्ल्ड कप में Oman के खिलाफ मैच में England ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

ICC Men's T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने ओमान की टीम को सिर्फ 19 गेंदों में हरा दिया. गेंदों के लिहाज से इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने 101 गेंद शेष रहते ओमान को हरा दिया. इंग्लैंड की तरफ से बटलर ने 8 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली.

England Vs Oman
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में पहली बार इंग्लैंड को जीत मिली और इसमें बटलर की टीम ने रिकॉर्ड बना डाला. इंग्लैंड ने सिर्फ 19 गेंदों में मैच जीत लिया. ओमान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रन पर ऑलआउट हो गई. इस टारगेट को जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर में हासिल कर लिया.

इंग्लैंड ने 19 गेंदों में दर्ज की जीत-
इंग्लैंड और ओमान के बीच वर्ल्ड कप 2024 का 28वां मैच खेला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की पूरी टीम 13.2 ओवर में सिर्फ 47 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. जबकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया. ओमान की तरफ से सिर्फ शोएब खान ने दहाई का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 11 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड की टीम 48 रन का टारगेट मिला. लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने में इंग्लैंड के 2 विकेट गिर गए. लेकिन कप्तान जोस बटलर की 8 गेदों में 24 रनों की बदौलत टीम ने सिर्फ 3.1 ओवर में जीत हासिल कर लिया. बटलर ने इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाए. 

इस मैच में बने ये रिकॉर्ड्स-
इंग्लैंड और ओमान के बीच मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इंग्लैंड की टीम ने इतिरहास रच दिया. इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में गेंद के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड्स बने.

  • इंग्लैंड ने ओमान को हराकर टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. टीम ने 101 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 70 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की थी.
  • इंग्लैंड ने गेंदों के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था. टी20 वर्ल्ड कप 2014 में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 90 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी.
  • टी20 में पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाने का रिकॉर्ड इस मैच में बना है. इससे पहले ऐसा साल 2023 में स्पेन और आइल ऑफ मैन के बीच मैच में हुआ था.
  • इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद ने टी20 इंटरनेशनल में किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का तीसरा सबसे बेहरीन प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED