T20 Cricket World Cup Qualifier: 4 गेंद, 4 विकेट... Argentina के Hernan Fennell ने रचा इतिहास, टी20 में बनाई डबल हैट्रिक

अर्जेंटीना (Argentina) के हर्नल फेनेन (Hernan Fennell) डबल हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने केमैन आइलैंड्स (Cayman Islands) के खिलाफ लगातार 4 गेंदों पर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. इससे पहले ये कारनाम श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, अफगानिस्तान के राशिद खान, आयरलैंड के कर्टिस कैंम्फर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर, लेसोथो के वसीम याकूबर कर चुके हैं. हर्नल फेनेन क्रिकेट में कई बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने ये कारनामा साल 2021 में पनामा के खिलाफ किया था.

Hernan Fennell
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अर्जेंटीना के हर्नल फेनेन ने टी20 क्रिकेट के एक ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने क्रिकेट में डबल हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है. हेनन ने ये कारनामा आईसीसी की सब रीजनल अमेरिकी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में किया. 36 साल के इस क्रिकेटर ने इस मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए.

हर्नल फेनेन की डबल हैट्रिक-
अर्जेंटीना के हर्नल फेनेन केमैन आइलैंड्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान फेनेन ने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल किए. हेनेन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. उन्होंने ट्रॉय टेलर, एलिस्टिर आइफिल, रोनाल्ड इबैंक्स और एलिसांद्रो मौरिस के आउट किया. इस मैच में हेनेन ने 5 विकेट हासिल किए. हेनेन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.

डबल हैट्रिक क्लब में कौन-कौन
टी20 क्रिकेट में डबल हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अर्जेंटीना के हर्नल फेनेन का नाम शामिल हो गया है. वो इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, आयरलैंड के कर्टिस कैंपर, वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और लेसोथो के वसीम याकूबर का नाम शामिल है.

श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार डबल हैट्रिक लेने वाले पहले और इकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2007 में वनडे वर्ल्ड कप में में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद सितंबर 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भी 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे.

पहले भी हैट्रिक लगा चुके हैं हर्नल फेनेन-
हर्नल फेनेन टी20 क्रिकेट में डबल हैट्रिक लगाने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले भी वो हैट्रिक लगा चुके हैं. ये उनकी दूसरी हैट्रिक है. हर्नल फेनेन ने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एंटीगुआ में पनामा के खिलाफ हैट्रिक ली थी. यह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अमेरिका क्षेत्र क्वालीफायर इवेंट का हिस्सा था. इस तरह से फेनेन कई बार हैट्रिक लगाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों में माल्टा के वसीम अब्बास, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, सर्बिया के मार्क पावलोविच, न्यूजीलैंड के टिम साउथी और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED