इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की बादशाहत खत्म कर दी है. इस रैंकिंग में टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान शुभमन गिल दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.
इस तरह से गिल ने दूसरी बार नंबर वन का ताज हासिल किया है. इससे पहले गिल ने साल 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बीच बाबर को पीछे छोड़क शीर्ष स्थान हासिल किया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान से भिड़ने से पहले गिल को यह बेहतरीन तोहफा मिला है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में गिल 796 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले और बाबर आजम 773 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस तरह से गिले के बाबर से 23 अंक अधिक हैं.
इस समय गिल हैं बेहतरीन फॉर्म में
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. यदि उनका बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी में चला तो वह रनों का अंबार लगा देंगे. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज में जमकर रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में गिल ने 96 गेंदों में 87 रन बनाए थे. इसके बाद कटक में खेले गए दूसरे मुकाबले में गिल 52 गेंदों में 60 रन बनाए थे.
इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने 102 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए थे. इसी का फायदा आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल को मिला है.आपको मालूम हो कि शुभमन गिल ने साल 2019 में डेब्यू किया था. अबतक वह 50 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 60 से ज्यादा की औसत से 2587 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने 7 शतक और 15 अर्धशतक वनडे में अभी तक लगा चुके हैं. गिल ने वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है. गिल सबसे तेजी से वनडे में 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
श्रेयस अय्यर ने भी लगाई छलांग
शुभमन गिल के अलावा आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने भी छलांग लगाई है. अय्यर रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं. अय्यर के पास 679 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों के वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर कायम हैं. विराट कोहली 729 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर हैं.
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में हेनरिक क्लासेन एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. हैरी टैक्टर 7वें, चरित असालंका 8वें नंबर पर हैं. शे होप 10वें नंबर पर हैं. आईसीसी के वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पछाड़कर पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है. अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बने हुए हैं.
वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग
1. शुभमन गिल (भारत)- 796 प्वाइंट्स
2. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 773 प्वाइंट्स
3. रोहित शर्मा (भारत)- 761 प्वाइंट्स
4. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)- 756 प्वाइंट्स
5. डैरेल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 740 प्वाइंट्स
6. विराट कोहली (भारत)- 727 प्वाइंट्स
7. हैरी टैक्टर (आयरलैंड)- 713 प्वाइंट्स
8. चरित असालंका (श्रीलंका)- 694 प्वाइंट्स
9. श्रेयस अय्यर (भारत)- 679 प्वाइंट्स
10. शे होप (वेस्ट इंडिज)- 672 प्वाइंट्स