World Cup: भारतीय मूल की हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर Glenn Maxwell की वाइफ, जानें कैसे शुरू से हुई थी Vini Raman से लव स्टोरी

ICC ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है. विनी के परिवार का चेन्नई से कनेक्शन है. हालांकि विनी का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मेलबर्न में हुआ है. विनी पेशे से एक फार्मासिस्ट हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

ग्लेन मैक्सवेल की अद्भुत और अविस्मरणीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया. अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने दशकों तक याद रखी जाने वाली पारी खेली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस विस्फोटक बल्लेबाज ने नाबाद 201 रनों की जबरदस्त पारी खेली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल का भारत से गहरा कनेक्शन है. चलिए आपको इस ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के इंडिया कनेक्शन के बारे में बताते हैं.

मैक्सवेल का भारत कनेक्शन-
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है. 18 मार्च 2022 को मैक्सवेल ने विनी से शादी की थी. दोनों की शादी पहले ईसाई तरीके से हुई. उसके बाद उन्होंने तमिल रीति-रिवाज से शादी की. इस कपल ने साल 2020 में सगाई की थी और इसके दो साल बाद शादी कर ली. शादी से पहले मैक्सवेल और विनी रमन ने 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.

कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी-
विनी और मैक्सवेल की पहली मुलाकात दिसंबर 2013 में मेलबर्न स्टार्स इवेंट में हुई थी. इसके बारे में विनी रमन ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने बताया था कि बातचीत की पहल मैक्सवेल की तरफ से की गई थी. विनी ने अगस्त 2017 में मैक्सवेल के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की बातें होने लगी थी. इसके बाद कई मौकों पर विनी रमन मैक्सेवल के साथ देखी गईं और आखिर में दोनों ने शादी कर ली. दोनों को एक बच्चा भी है.

चेन्नई से ऑस्ट्रेलिया गया था विनी का परिवार- 
मैक्सवेल की पत्नी विनी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती है. वो पेशे से फार्मासिस्ट है. उनके परिवार की जड़ें चेन्नई से जुड़ी हुई हैं. हालांकि विनी का जन्म और पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. विनी ने विक्टोरिया के मेंटोन गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज से पढ़ाई की है. विनी के पिता का नाम वेंकट रमन और मां का नाम विजयलक्ष्मी रमन है.

ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं मैक्सवेल-
ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का जन्म 14 अक्टूबर 1988 को मेलबर्न में हुआ था. मैक्सवेल दाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं. वो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बड़ी पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 201 रन की विस्फोटक पारी दशकों तक याद रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED