लंबे इंतजार के बाद एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे श्रीलंकाई बॉलिंग ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा इसका इनाम मिला है. दरअसल दोनों को टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बढ़त मिली है. कोहली ने लगभग तीन सालों में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और एशिया कप में 276 रन बनाए. जिसकी बदौलत टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट ने 14 पायदान की छलांग लगाई और 15 वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं वानिंदु हसरंगा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.
नंबर एक पर है पाक के मो. रिजवान
टी20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे पायदान पर हैं, वहीं कप्तान रोहित शर्मा 14 वें पायदान पर हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, वहीं बाबर आजम अपनी टॉप रैंकिंग छोड़ कर तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम दूसरे पायदान पर हैं. इंग्लैंड के दाएं हाथ के ओली पोप बल्लेबाजों की सूची में कुल मिलाकर 17 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टीम के साथी ओली रॉबिन्सन तीसरे और निर्णायक टेस्ट में पहली पारी में पांच विकेट लेने के बाद गेंदबाज रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
जोश हेजलवुड हैं नंबर एक गेंदबाज
वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा जिससे वो सातवें पायदान पर खिसक गए हैं. जोश हेजलवुड टी-20 गेंदबाजों में नंबर एक पर बने हुए हैं.
ऑलराउंडर्स में अल हसन नंबर-1
टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन नंबर-1 पहले पायदान पर हैं. वहीं हार्दिक पांड्या को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके बाद वो सातवें पायदान पर खिसक चुके हैं. फिलहाल अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं.