इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों को अपनी रैंकिंग में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. कप्तान विराट कोहली एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दो पायदान का नुकसान हुआ और वो 8वें नंबर पर पहुंच गए. वहीं पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है वो चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
ICC टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को नुकसान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी. कोहली ने 49 गेंद में 57 रन बनाए थे. जबकि केएल राहुल सिर्फ 3 रन ही बना सके थे. वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ऐडन मार्कराम ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 और 51 रन की पारी खेली थी. जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. ऐडन मार्कराम 8 पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंचे. इंग्लैंड के डेविड मलान (831) पहले और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (820) दूसरे नंबर पर हैं.
विराट कोहली 5वें और केएल राहुल 8वें नंबर पर पहुंचे
पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार से भारतीय गेंदबाजों को भी अपनी आईसीसी रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में कोई भारतीय नहीं है. भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को 11 पायदान का फायदा हुआ है वो 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. शाहीन ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर तीन विकेट चटकाए थे. बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन ने आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है.
ICC टी20 इंटरनेशनल टॉप-10 बल्लेबाज
1-डेविड मलान (इंग्लैंड) 831 प्वाइंट
2- बाबर आज़म (पाकिस्तान) 820 प्वाइंट
3- एडन मार्करम (साउथ अफ्रीका) 743 प्वाइंट
4- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 727 प्वाइंट
5- विराट कोहली (भारत) 725 प्वाइंट
6-आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 720 प्वाइंट
7- डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड) 714 प्वाइंट
8- केएल राहुल (भारत) 684 प्वाइंट
9- एविन लुईस (वेस्टइंडीज) 679 प्वाइंट
10- हजरतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान) 671 प्वाइंट.