T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का किया ऐलान, 1 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

T20 World Cup Schedule: आईसीसी ने जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट के सभी 55 मैच वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाएंगे. इस बार टी20 विश्वकप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

इस साल 9 जून आमने-सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान
  • 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला

India vs Pakistan T20 World Cup Match: जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी 55 मैच वेस्टइंडीज और यूएसए के कुल 9 मैदानों पर होंगे. विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला मेजबान देश यूएसए और कनाडा के बीच 1 जून को होगा और इसका फाइनल 29 जून को बारबाडोस में होगा. इस टूनामेंट में 20 टीमों को 5-5 के ग्रुप में रखा गया है.

9 जून को भारत-पाकिस्तान की बीच महामुकाबला

आईसीसी ने भारत को ग्रुप-ए में रखा है. टीम इंडिया के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा भी ग्रुप-ए में शामिल हैं. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से होगा. वहीं दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए और आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी.

किस ग्रुप में कौन सी टीम

टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका होगी. वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान है. ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है, तो वही ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल की टीमें होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप में सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब होंगी. वही सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें विश्वकप खिताब के लिए आमने-सामने होंगी.

 

Read more!

RECOMMENDED