ICC Women's World Cup: इन टॉप 5 गेंदबाजों पर रहेगी सबकी निगाहें, बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने में भारत की झूलन सबसे आगे

महिला क्रिकेट टीम में पांच ऐसी तूफानी महिला गेंदबाज हैं, जिन्होंने कई बार मैदान में उतरते ही खेल का रुख बदल कर रख दिया है. इनमें भारत की धाकड़ झूलन गोस्वामी का नाम भी शुमार है.

भारत की गेंदबाज झूलन गोस्वामी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • आज से शुरू हुआ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप
  • न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup)का इंतजार खत्म हो गया है. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला मुकाबला जारी है. क्रिकेट प्रेमी इस बात को भली भांति जानते हैं कि बल्लेबाज खेल बनाते है और गेंदबाज खेल जीताते हैं. महिला क्रिकेट टीम में पांच ऐसी तूफानी महिला गेंदबाज हैं, जिन्होंने मैदान में उतरते ही खेल का रुख बदल कर रख दिया है. जानिए कौन हैं वो टॉप 5 धुरंधर महिला गेंदबाज जिनपर इस बार रहेगी सभी की नजरें.

झूलन गोस्वामी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऐसी दमदार खिलाड़ियों ने जगह बनाई, जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से देश विदेश में अपनी पहचान बना लीं. इनमें से एक हैं झूलन गोस्वामी, जोकि राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर रह चुकी हैं. उन्होंने सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. पिछले दो दशकों से झूलन भारत की लीडिंग गेंजबाजों में शुमार हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर लेने वाली दुनिया की इकलौती गेंदबाज होने का भी खिताब झूलन गोस्वामी के नाम है. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी झूलन ही हैं. इस खिलाड़ी पर इस बार सभी की नजरें टिकी हुई हैं. 

सोफी एक्लेस्टोन

इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर कब्जा बनाए हुए हैं. इन्हें पिछले साल जून में आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. सोफी टैमी ब्यूमोंट के बाद यह खिताब जीतने वाली दूसरी ब्रिटिश महिला हैं. इनकी शानदार बल्लेबाजी ने कई बार मैच की तस्वीर पलट कर रख दी है. भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट और वनडे सीरीज में यह सबसे ज्यादा विकेट चटका चुकी हैं. इस बार इनपर सभी की नजर रहने वाली है. 

निदा डार

6 मार्च को भारत से होने वाले पहले मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिनर निदा डार स्पॉटलाइट में रहेंगी. वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की पहली खिलाड़ी हैं. 35 साल की निदा को बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं. इनकी गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेजाबी भी देखने लायक है. 

मेगन स्कट

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मेगन स्कट पिछले साल ही अगस्त में मां बनी हैं. मां बनने के सात महीने बाद मेगन मैदान में उतरने वाली हैं. 29 साल की खिलाड़ी आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर कब्जा किए हुए हैं. इन्होंने अब तक 68 वन डे इंटरनेशनल (ODIs)मैच खेले हैं. 

शबनीम इस्माइल 

तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल दक्षिण अफ्रीका की ओर से वनडे और टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होंने 114 मैचों में अब तक 164 विकेट लिए हैं. शबनम के नाम अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 128 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है. इस बार के मैच में इनपर सभी की नजर बनी रहेगी. 

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED