ICC World Cup 2023 Anthem: वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग हुआ रिलीज, Ranveer Singh, Pritam और Dhanashree Verma ने मचाया धमाल

World Cup 2023 Anthem Song : आईसीसी ने विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग 'दिल जश्न बोले' रिलीज कर दिया गया. इसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

विश्व कप 2023 के एंथम सॉन्ग में नजर आए अभिनेता रणवीर सिंह ( Photo: ICC )
हैमेन्द्र सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • क्रिकेट विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग हुआ रिलीज
  • रणवीर सिंह, प्रीतम और धनश्री वर्मा ने मचाया धमाल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने विश्व कप 2023 का एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया है. आईसीसी वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग 'दिल जश्न बोले' में बॉलीबुड अभिनेता रणवीर सिंह और प्रीतम के साथ कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा, यूट्यूबर गौरव तनेजा और क्रिकेट होस्ट जतिन सप्रू नजर आ रहे हैं. आईसीसी ने एंथम सॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है.

एंथम सॉन्ग में चहल की पत्नी धनश्री वर्मा

विश्व कप 2023 के एंथम सॉन्ग में रणवीर सिंह के साथ टीम इंडिया के लेग स्पिनर यजुवेंन्द्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा डांस करते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि इस विश्व कप में चहल को भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय पैनल में नहीं चुना गया है. जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

किसने गाया है वर्ल्ड कप का नया एंथम

वर्ल्ड कप 2023 का नया नवेला एंथम सॉन्ग स्टार म्यूजीशियन प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीरामा चंद्र अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा और चरन ने गाया है. एंथम सॉन्ग के लिरिक्स श्लोक लाल और सावेरी वर्मा ने लिखें है. चरन ने सॉन्ग का रेप लिखा और परफॉर्म किया गया है.

5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 की शुरूआत

बता दें कि इस बार आईसीसी विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है. टूनामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी. एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की निगाहें 12 साल बाद विश्व कप जीतने पर होगी.

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें.

 

Read more!

RECOMMENDED