World Cup 2023 New Scheduled: आईसीसी विश्वकप 2023 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है. भारत इस टूनामेंट की मेजबानी कर रहा है. विश्वकप 2023 के शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन अब आईसीसी ने 9 मैचों की तारीखों में बदलाव किया है जिसमें भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला भी शामिल है. इसके अलावा 12 अक्टूबर के होने वाले श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख में भी बदलाव किया गया है. बता दें कि विश्वकप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.
14 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान महामुकाबला
आईसीसी ने मैचों की तारीखों में बदलाव करते हुए नया शेड्यूल जारी किया है. इससे अनुसार भारत-पाकिस्तान की बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला अब शनिवार 14 अक्टूबर को खेला जाएगा, पहले यह मैच रविवार 15 अक्टूबर में खेला जाना था. वही पुराने शेड्यूल के अनुसार, 14 अक्टूबर को अफगानिस्तान और इंग्लैंड की बीच होने वाला मैच अब 15 अक्टूबर को होगा.
इन मैचों की तारीखों में हुआ बदलाव
5 अकटूबर को होगा विश्वकप का आगाज
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को 2019 के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीमों के बीच होगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा विश्वकप 2023 का फाइनल 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. इसके अलावा पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन पर होगा.