World Cup 2023: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, अब तक क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के ओपनिंग मैच में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन, जानिए कितने जीते

ICC World Cup 2023: भारत की मेजबानी में आईसीसी विश्व कप के 13वें संस्करण का आगाज 5 अक्टूबर 2023 को होगा. इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा आईसीसी विश्व कप
  • तीसरी बार कप पर कब्जा जमाने उतरेगी टीम इंडिया

India-Australia Match: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भिड़ने के लिए सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं. 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मेजबान भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा. आइए आज जानते हैं पिछले विश्व कप में भारत ने ओपनिंग मैच किस टीम के साथ खेला है.

विश्व कप 1975: इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ था. जिसमें टीम इंडिया को 202 रन से शर्मनाक हार मिली थी. डेनिस एमिस की 147 गेंदों पर 137 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 60 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 3 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. सुनील गावस्कर ने 174 बॉल पर 36* रन बनाए थे.

वर्ल्ड कप 1979: 9 जून को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम 190 रन पर लुढ़क गई. वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से मैच जीत लिया. इस विश्व कप में वेस्टइंडीज चैंपियन बना था. जिसने 23 जून को खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 92 से हराया था.

वर्ल्ड कप 1983: इस बार टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया था. भारत ने कैरेबियाई टीम को 34 रनों से हराया था. वहीं, 25 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में 43 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था.

वर्ल्ड कप 1992: इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.

विश्व कप 1996: यह विश्व कप भारत में खेला गया था. टीम इंडिया ने 18 फरवरी को खेले गए अपने पहले मुकाबले में केन्या को 7 विकेट से हराया था. सेमीफाइनल में श्रीलंका से हारकर भारत का सफर समाप्त हुआ था.

वर्ल्ड कप 1999: इस विश्व कप में पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में फीकी दिखाई दी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया.

विश्व कप 2003: इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को 68 रनों से हराया था. इस विश्व कप में भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 359/2 रन बनाए थे. जवाब में उतरी भारतीय टीम 234/10 पर सिमट गई थी.

वर्ल्ड कप 2007: इस विश्व कप का ओपनिंग मैच भारत के लिए काफी शर्मनाक था. बांग्लादेश ने इंडिया ने 5 विकेट से हरा दिया था. टीम इंडिया सुपर लीग में भी नहीं पहुंच पाई थी.

विश्व कप 2011: इस वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया था. भारत ने ओपनिंग मैच में बांग्लादेश को 87 रनों से हराया था. फिर एक के बाद एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंची. फाइनल में धोनी ने हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और भारत 38 साल बाद फिर चैंपियन बना.

विश्व कप 2015: इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था. इंडियन टीम ने यह मुकाबला 76 रनों से जीता था. फिर टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

विश्व कप 2019: इस विश्व कप में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 18 रनों से हराकर भारत का सपना तोड़ दिया था.

विश्व कप 2023 के लिए भारती टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.

किस टीम ने कितनी बार जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप
साल 1975 से अब तक कुल 12 बार एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित कराए गए हैं. सबसे अधिक 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने इसे अपने नाम किया है. साल 1987 में पहली खिताबी जीत के बाद 1999, 2003, 2007 में एक के बाद एक वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. साल 2015 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना. 

वेस्टइंडीज और भारत ने 2-2 बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. वेस्टइंडीज ने 1975, 1979 में ये कारनामा किया था. वहीं भारत ने पहले 1983 में वर्ल्ड कप हासिल किया था, इसके 28 साल बाद साल 2011 में भारत एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बना. पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार वर्ल्ड कप जीता है.

इस बार खेलेंगी 10 टीमें
विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. इस विश्व कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी. इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी. पिछली बार इंग्लैंड में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप का आयोजन हुआ था. तब इंग्लिश टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें 

 

Read more!

RECOMMENDED