भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच का रुख ही बदल दिया. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम के 19 रन पर दो विकेट चटक चुके थे. जिसके बाद क्रीज पर अय्यर उतरे. किसी को उम्मीद नहीं थी कि अय्यर क्रीज पर उतरते ही मैच का रुख पलट देंगे.
अय्यर ने फील्ड पर उतरते ही अपने बल्ले से 30 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. हालांकि वह 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हो गए. इसी मैच को लेकर अय्यर ने खास किस्से का भी खुलासा किया. अय्यर बताते है कि पहले तो वह इस मैच में खेलने वाले नहीं थे लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जिसके चलते वह मैच खेल पाए और एक शानदार पारी खेली.
कोहली के घुटने ने दी उन्हें टीम में जगह
दरअसल विराट कोहली के घुटने में कुछ परेशानी चल रही थी. जिसके कारण अय्यर को टीम में जगह मिल पाई. विराट अपने घुटने में हो रही दिक्कत के कारण इस मैच को नहीं खेल पाए. उनकी जगह ही श्रेयस अय्यर को मौका मिला.
अय्यर ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बताया कि वह रात एक फिल्म देख रहे थे. साथ ही उन्होंने सोचा कि वह देर रात तक जागेंगे. लेकिन उनके अरमानों पर कप्तान के फोन ने पानी फेर दिया. उन्हें उसी रात कप्तान का फोन आया और बताया गया कि विराट के घुटने में सूजन हैं जिसके कारण वह मैच नहीं खेल पाएंगे. तो क्या इस स्थिति में अय्यर मैच खेल लेंगे? इस बात को सुनते ही अय्यर ने रात में जागने के प्लान को कैंसल किया और फौरन सोने के लिए चले गए.
पहले क्यों नहीं खेल पाए थे अय्यर
टेस्ट और टी20 में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल का वनडे डेब्यू हुआ था. टीम में उनके खेलने के कारण अय्यर को बेंच पर बैठना पड़ा और वह मैच नहीं खेल पाए थे.
टीम में नंबर 4 पर सवाल
यशस्वी जायसवाल क्योंकि टीम में शामिल हुए हैं. इससे भारत की सलामी जोड़ी रोहित और गिल में बदलाव आया है. जायसवाल के कारण गिल को नंबर 3 पर भेज दिया गया है. बता दें कि अय्यर ने नंबर 4 पर बैटिंग की थी. लेकिन यह देखना रोचक होता कि अगर अय्यर कि जगह विराट कोहली फील्ड पर उतरते तो वह किस नंबर पर बैटिंग करने जाते.