IND vs AUS: चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रनों से हराया, 4 साल बाद घर में सीरीज हारी टीम इंडिया

India vs Australia 3rd ODI: चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया कोे 21 रनों से हरा दिया है. इस हार की साथ टीम इंडिया घर में लगातार 9वीं सीरीज जीतने में नाकाम रही.

ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया. (Photo: BCCI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराया
  • 4 साल में पहली बार घरेलू सीरीज हारी टीम इंडिया

IND vs AUS Chennai ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 21 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने  49 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाएं है, जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रनों पर ऑल आउट हो गई. 4 सालों में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही टीम इंडिया का भारत में लगातार 9वीं सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने ओपनिंग जोड़ी ने दी शानदार शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. ट्रैविस हेड (Travis Head) और मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ें. टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने इस जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने ट्रेविस हैड को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद लगातार अंतराल पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरते गए. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में 269 रन बनाएं और टीम इंडिया के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा. कंगारू टीम की तरह से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने किया निराश

चेन्नई वनडे में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत जरुर की, लेकिन वह हार को नहीं टाल सके. टीम के ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए जरुर 65 रन जोड़े. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाएं, लेकिन टीम का अन्य कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सकता. लगातार अंतराल पर विकेट गिरने के कारण टीम इंडिया के लिए 270 रनों का लक्ष्य पहाड़ जैसा साबित हुआ. 

चेन्नई वनडे में टीम इंडिया के हार के कारण

रेहित और गिल से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद के बाद भी टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली ने 54 रन और हार्दिक ने जरुर 40 रनों की पारी खेली,  लेकिन उनके अलावा टीम इंडिया का कोई भी प्लेयर क्रीज पर नहीं टिक सका. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में पूरी तरह फ्लाप रहे. वह सीरीज के तीनों मैचों में अपना खाता भी नहीं खेल सकें.

लगातार 9वीं सीरीज जीतने से चूकी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले चार सालों से टीम इंडिया अपराजित थी, लेकिन चेन्नई वनडे हारने के साथ-साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवा दी है. बता दें कि 2023 में वनडे विश्व कप भारत में होना है. लेकिन इस सीरीज के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ (c), एलेक्स केरी (wk), मार्कस स्टोइनिस, सीन एंथोनी एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, एश्टन एगर

भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, केएल राहुल (wk), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

 

Read more!

RECOMMENDED