IND vs AUS 3rd Test Match: Gabba में Australia को हरा चुका है भारत, अब फिर कंगारुओं को मात देने के लिए तैयार Team India, जानिए पिच रिपोर्ट से लेकर रिकॉर्ड तक 

India vs Australia 3rd Test Match Gabba: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चली रही हैं. टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में गाबा में टेस्ट मैच जीतना ही होगा.

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST
  • भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा
  • तीसरा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे आप

Gabba Test Match: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर 2024 तक ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा (Gabba) में खेला जाएगा.

अपने दम पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा. भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि गाबा में इससे पहले खेले गए मैच में भारत कंगारुओं को मात दे चुका है. आइए शनिवार से खेले जाने वाले मैच की टाइमिंग, पिच रिपोर्ट से लेकर रिकॉर्ड तक के बारे में जानते हैं.

कब शुरू होगा मैच और कहां देख सकते हैं
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच गाबा में 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा. टॉस सुबह 5:20 बजे होगा. आप इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस टेस्ट को डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम कर पाएंगे. 

क्या कहती है गाबा की पिच 
ब्रिस्बेन के गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है. इस बार भी इस पिच से तेज गेंदबाजों को पेस और बाउंस मिलेगा. इस मतलब है कि इस पिच पर बल्लेबाजों के बल्लेबाजी की परीक्षा होगी. शुरुआती दिन तो यहां पर गेंदबाज ही कहर बरपाएंगे. यहां पर जो भी टीम टॉस जीतेगी, शायद वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी का कहना है कि शुरुआती सत्र में पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सामान्यतः हम पिच को हर बार एक ही तरह से तैयार करते हैं, ताकि हमें वही अच्छा कैरी, स्पीड और बाउंस मिले जिसके लिए गाबा जाना जाता है. इस मैदान पर अभी तक 68 टेस्ट मैच खेले जा चुके है. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 बार जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 27 बार जीत दर्ज की है.

1. गाबा में खेले गए कुल मैच: 68
2. पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती 26 बार
3. पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती 27 बार
4. पहली पारी का औसत स्कोर: 327
5. दूसरी पारी का औसत स्कोर: 317
6. तीसरी पारी का औसत स्कोर: 238
7. चौथी पारी का औसत स्कोर: 161
8. सबसे ज्यादा टोटल रिकॉर्ड: 645/10 (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड) 
9. सबसे कम टोटल रिकॉर्ड: 58/10 (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया)

ब्रिस्बेन में खेले गए मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. कुल मैच खेले: 3
2. भारत ने जीते: 1
3. ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 1
4. ड्रॉ: 1

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
1. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 109 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं.
2. इसमें से 33 मैचों में भारत को जीत मिली है जबकि 46 मुकाबों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है.
3. एक मैच टाई रहा है जबकि 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

भारत को सीरीज के बचे तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. दूसरे मैच में वापसी करते हुए मेजबान टीम 10 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अब टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल अपने दम पर खेलने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे तीने मुकाबले जीतने ही होंगे.

एक भी मैच में हारने या ड्रॉ होने पर भारत को  ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. भारत को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम 1-0 या फिर 2-0 से उस सीरीज को जीत जाए.  WTC प्वाइंट्स टेबल में अभी टीम इंडिया 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका 63.33 अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया 60.71 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

जब टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराया था
टीम इंडिया गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसका घमंड तोड़ चुकी है. दरअसल, साल 2021 में 15 से 19 जनवरी के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. उस समय भारत ने कंगारुओं को तीन विकेट से हराया था. इस तरह से 32 साल बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान पर टेस्ट मैच में पराजित किया था.

इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाए थे. इसका जवाब भारत ने 336 रन बनाकर दिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. इस तरह भारत को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला था. भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया था. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 91 रन और ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. वाशिंगटन सुंदर ने भी 22 रन बनाकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

भारत का स्क्वॉड 
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल. 

गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024-जनवरी 2025) 
1. 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 
2. 6-10 दिसंबरः दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 
3. 14-18 दिसंबरः तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 
4. 26-30 दिसंबरः चौथा टेस्ट, मेलबर्न 
5. 03-07 जनवरीः पांचवां टेस्ट, सिडनी

 

Read more!

RECOMMENDED