IND vs AUS 5th T20: आखिरी मैच में छाए 'बिहार के लाल' मुकेश कुमार, Team India ने जीत के साथ खत्म की सीरीज, Ravi Bishnoi ने की R Ashwin के रिकॉर्ड की बराबरी

India vs Australia 5th T20 match: बेंगलुरु में खेले गए आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज का अंत जीत का साथ किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली गई पांच मैचों की इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 के साथ खत्म किया.

आखिरी टी20 मैच में गेंदबाजों ने दिलाई टीम इंडिया को जीत
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • रवि बिश्नोई ने की आर अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी

5th T20 match India vs Australia: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी टी20 मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराकर सीरीज का जीत के साथ अंत किया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों के सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रलिया के हाथ आई जीत को उनसे छीन लिया.

श्रेयस अय्यर ने लगाया शानदार अर्द्धशतक

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत करते हुए पहले चार ओवर में 33 रन बनाए. इसके बाद टीम इंडिया को ओपनर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ के रुप में लगातार दो झटके लगे. इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिए. श्रेयस अय्यर ने आकर भारतीय पारी को संभाला और शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को 160 तक पहुंचाया.

मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया टीम से छीनी जीत

161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की. बिहार के मुकेश कुमार ने जोश फिलिप के रुप में कंगारू टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद बॉलर ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया. लॉस्ट ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10 रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में केवल तीन ही रन दिए और भारत ने ये मैच 6 रनों से जीत लिया. मैच में मुकेश कुमार ने 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

रवि बिश्नोई ने की अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी

रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रिकॉर्ड बनाया. बिश्नोई ने अश्विन के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट( 9 विकेट) लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की. बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ये कारनामा किया, तो वहीं आर अश्विन 2016 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में सीरीज में 9 विकेट लिए थे. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह. 

ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन डॉरसिस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.

 

Read more!

RECOMMENDED