WTC Final 2025 Scenario: गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ या Team India मैच Australia से हार गई तो World Test Championship के फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत, ऐसा है पूरा समीकरण

India WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में भारत सहित ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें बनी हुईं हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है.  WTC फाइनल खेलने के लिए इस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है.

Team India (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • WTC फाइनल की रेस में भारत सहित बनी हुईं हैं चार टीमें 
  • प्वाइंट्स टेबल में 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है साउथ अफ्रीका 

India WTC Final 2025 Scenario if Gabba Test Tied: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा (Gabba) में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए हैं. इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. 17 ओवर में सिर्फ 51 रनों के योगदान पर भारत के टॉप चार विकेट गिर चुके हैं. 

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत आउट हो चुके हैं.मैच में बारिश के बार-बार खलल डालने के बाद तीसरे दिन सोमवार को मजह 33.1 ओवर ही फेंके जा सके. बारिश और कम रोशनी के चलते अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी चौथे दिन यानी मंगलवार को भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे. अपने दम पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए यह मैच भारत को जीतना ही होगा. आइए जानते हैं यह मैच यदि बारिश के कारण रद्द हुआ या टीम इंडिया यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गई तो भारत कैसे  WTC Final में पहुंचेगा.  

ऑस्ट्रलिया से मैच हारने के बाद ऐसा हो जाएगा भारत का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) के फाइनल की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें बनी हुईं हैं. प्वाइंट्स टेबल में 63.33 प्रतिशत अंकों के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर है. इसके बाद 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

45.45 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर श्रीलंका की टीम है. यदि टीम इंडिया गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है तो भी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर ही रहेगी लेकिन भारत के प्वाइंट्स कम हो जाएंगे. गाबा के बाद टीम इंडिया यदि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैच जीत लेती है तो उसके 58.8 प्रतिशत अंक हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के 57 प्रतिशत अंक हो जाएंगे. इस तरह से टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर आ जाएगा. यदि टीम इंडिया बिना किसी और टीम के जीत-हार पर निर्भर हुए शान से WTC फाइनल 2025 में पहुंचना चाहती है तो उसे गाबा टेस्ट को जीतना ही होगा. इसके बाद सीरीज के बचे हुए मैच में जीतना होगा. 

तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ तो रह जाएंगे इतने अंक
गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच यदि ड्रॉ हुआ तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के अंक कम हो जाएंगे लेकिन रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. मैच ड्रॉ होने पर भारत के प्वाइंट 57.29 प्रतिशत से घटकर 55.88 प्रतिशत हो जाएंगे. उधर, ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट 60.71 से कम होकर 58.89 प्रतिशत रह जाएंगे. अंक कम होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर कायम रहेगा. साउथ अफ्रीका पहले और श्रीलंका चौथे नंबर पर रहेगा.

... तो कैसै भारत पहुंचेगा WTC फाइलन में 
1. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा यदि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ या रद्द हुआ तो टीम इंडिया को  WTC final में पहुंचने के लिए  अपने बचे बाकी दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी. 
2. भारत सीरीज 3-2 से जीतने में सफल होता है तो उस स्थिति में टीम इंडिया को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम से कम एक टेस्ट मैच में हराना होगा. 
3. यदि भारत सीरीज 2-1 से जीतता है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा.
4. यदि टीम इंडिया सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने में कामयाब होती है तो ऐसी स्थिति में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया को कम से कम एक मैच में हराना होगा.
5. यदि भारत सीरीज 1-1 से ड्रॉ करता है तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करनी होगी या जीतना होगा.
6. यदि टीम इंडिया 1-3, 1-4 या किसी भी अंतर से सीरीज हार जाती है तो भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

कहां खेला जाएगा अगला टेस्ट मैच 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025  तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यदि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हार होती है चाहे वह किसी भी अंतर से हो तो भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना टूट जाएगा. आपको मालूम हो कि अब तक हुए दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया पहुंचने में कामयाब रही थी. पहले फाइनल में उसे न्यूजीलैंड और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.


 


 

Read more!

RECOMMENDED