IND vs AUS T-20: अब फटाफट क्रिकेट में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर, सूर्यकुमार ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास, जानें विशाखापट्टनम में किसका होगा राज

India vs Australia Head to Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर 2023 को है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत से आगाज करना चाहेगी. इतना ही नहीं, इस सीरीज को अपने नाम कर विश्व कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. 

IND vs AUS T-20 Match
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • टी-20 मैच में टीम इंडिया 'बादशाह'
  • वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए माना जाता है स्वर्ग 

वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब बारी टी-20 यानी फटाफट क्रिकेट की है. भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से मैच खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा ब्रिगेड विश्व कप के फाइनल में मिली हार का कंगारू टीम से हिसाब चुकता करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आइए पिच रिपोर्ट से लेकर किस टीम का पलड़ा भारी है और सूर्यकुमार कौन सा रिकॉर्ड बना सकते हैं, उसके बारे में जानते हैं.

भारत का पलड़ा भारी 
इस टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. इतना ही नहीं दोनों टीमों में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. जो इंटरनेशनल स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने को बेताब हैं. टी-20 क्रिकेट में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया से भारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 26 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें टीम इंडिया ने 15 मैचों में बाजी मारी है.

टीम इंडिया अपने घर में 'शेर'
ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 मैच जीतने में सफल रही है. एक मैच बेनतीजा रहा है. यहां टीम इंडिया की विनिंग पर्सेंटेज 57.67 है वहीं कंगारू टीम की जीत का प्रतिशत 38.46 है. भारतीय टीम ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 में जीत मिली है जबकि 4 मैचों में हार नसीब हुई है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली टी-20 सीरीज साल 2007 में खेली गई थी. दोनों टीमें टी-20 सीरीज में आखिरी बार सितंबर 2022 में भिड़ी थीं, जहां रिजल्ट 2-1 से भारत के पक्ष में रहा था. इस सीरीज को 2024 टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.

सूर्यकुमार के निशाने पर बाबर का रिकॉर्ड
भले ही वर्ल्ड कप 2023 में सूर्यकुमार यादव कोई खास कमाल नहीं कर पाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में सूर्या के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. इस समय इंटरनेशनल T-20 में सूर्या ने 50 पारियों में कुल 1841 रन बनाए हैं. यदि इस टी-20 सीरीज के दौरान पहले दो मैच में सूर्या 159 रन बना पाने में सफल रहे तो बाबर आजम के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने 52 पारियों में 2000  रन पूरे किए थे. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भी 52 पारियों में 2000 रन बनाने का कमाल कर रखा है. यानी यदि सूर्या ने टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सफल रहे और 159 रन बना लिए तो बाबर और रिजवान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. 

इतना रन बनाते ही कोहली का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 2000 रन 56 पारियों में पूरा करने में सफलता पाई थी. ऐसे में यहां इस सीरीज के दौरान सूर्या के पास विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. यदि आने वाले 5 मैचों की सीरीज के दौरान सूर्या ने 159 रन पूरा कर लिया तो विराट का रिकॉर्ड टूट जाएगा. 

इन रिकॉर्ड्स पर रहेंगी सभी की निगाहें

  •  टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को रिकॉर्ड शानदार रहा है. 15 में से 10 जीत भारत को लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल हुई है. भारत ने पिछले तीन मैच में छह-छह विकेट से जीत हासिल की है. 6 दिसंबर, 2020 को सिडनी में, 23 सितंबर, 2022 को नागपुर में और 25 सितंबर, 2022 को हैदराबाद में.
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने 9 बार 184 या उससे ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल किया है, जिसमें से 4 जीत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हैं.
  • भारत ने 190 रनों से अधिक के लक्ष्य को सात बार चेंज किया है जो एक रिकॉर्ड है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने (6), इंग्लैंड (5) और दक्षिण अफ्रीका (4) ऐसा कारनामा किया है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच 9 विकेट के अंतर से जीते हैं, जिसमें 1 फरवरी 2008 को मेलबर्न में और 28 सितंबर 2012 को कोलंबो ( आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 मैच में ) में हैं. 
  • महेंद्र सिंह धोनी ने 17 पारियों में 15 शिकार (10 कैच और पांच स्टंपिंग) किए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा है.
  • विराट कोहली और सुरेश रैना ने 26 जनवरी 2016 को एडिलेड में तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की थी, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी थी.
  • शेन वॉटसन और डेविड वार्नर ने 28 सितंबर, 2012 को कोलंबो (आरपीएस) में पहले विकेट के लिए 133 रन जोड़े थे. भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी साझेदारी है.
  • भारत के खिलाफ मैक्सवेल ने 18 पारियों में 28 छक्के लगाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 21 पारियों में 26 छक्के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भारतीय रिकॉर्ड है. 

कैसी खेलती है विशाखापट्टनम की पिच
विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. यहां जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है और रनों का अंबार लगता है. 

टॉस जीतकर चेज करना ज्यादा फायदेमंद 
विशाखापट्टनम ने अब तक कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की है, जिसमें से 3 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है. रनों का पीछा करने वाली टीम ने छह मैचों में मैदान मारा है. यानी टॉस जीतकर इस मैदान पर चेज करना ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है.

इस मैदान पर इतना है हाईएस्ट स्कोर
राजशेखर स्टेडियम में अभी तक 3 टी-20 मुकाबले भारत ने खेले हैं. इसमें भारत ने जहां 2 जीते हैं, वहीं मेहमान टीम के खाते में एक जीत गई है. इस ग्राउंड में हाईएस्ट टोटल 179 रन है, जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे. साल 2016 में श्रीलंका की टीम यहां 82 रन पर ढेर हो गई थी, जो यहां का न्यूनतम स्कोर है.

 

Read more!

RECOMMENDED