IND Vs AUS: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के विलोमूर पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 79 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही कंगारू टीम ने चौथी बार अंडर-19 के खिताब को जीतने में भी कामयाब हुई.
भारत को मिला 254 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन (Hugh Weibgen) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस महामुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत को 254 रनों की टारगेट दिया. भारत की पारी की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया को पारी के तीसरे ही ओवर में अर्शिन कुलकर्णी के रुप में पहला झटका लगा. इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे.
आदर्श सिंह और मुरुगन अभिषेक की पारी गई बेकार
टीम इंडिया के ओपनर आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मुरुगन अभिषेक ने भी 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह अपनी टीम को छठी बार विश्व कप का खिताब नहीं दिला सके. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है.
छठी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना रह गया अधूरा
अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल टीम में से एक है. टीम इंडिया ने पांच बार साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. यदि टीम इंडिया का साल 2024 का अंडर-19 विश्व कप जीत जाती, तो यह टीम इंडिया छठा वर्ल्ड कप होता, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
अंडर-19 विश्व कप फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: उदय सहारन (कप्तान), आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर.