IND vs BAN Test Series: पड़ोसी भारत ने बढ़ाया था हाथ.... कुछ ऐसे शुरू हुआ था बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट का सफर

India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में कुछ दिन ही बचे हैं. इंडियन टीम ने चेन्नई (India Bangladesh Chennai Test) में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड शानदार है.

India Bangladesh Test Series (Photo Credit: Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • इंडिया-बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को होगा
  • भारत और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 24 साल पहले हुआ था

India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs BAN Test Series) 19 सितंबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (India Bangladesh Chennai Test) में होगा. इंडियन टीम चेन्नई पहुंच गई है और प्रैक्टिस शुरू हो गई है. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अलावा बॉलिंग कोच मोर्ने मॉर्केल (Indian Bowling Coach Morne Morkel) भी टीम से जुड़ गए हैं.

इंडियन क्रिकेट टीम लंबे समय बाद टेस्ट खेलने उतरेगी. वहीं बांग्लादेश पाकिस्तान को हराकर जोश से भरी हुई है. पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन टीम का स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश भारत से कभी नहीं जीता है. दोनों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं. इसमें से 11 टेस्ट मैच इंडिया ने जीते हैं. वहीं दो टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं. ये दोनों टेस्ट मैच बांग्लादेश में हुए थे. आइए जानते हैं बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट का सफर कैसे शुरू हुआ?

भारत ने दिया था साथ
बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 24 साल पुराना है. साल 2000 में बांग्लादेश एक टेस्ट नेशन बना था. इसके लिए भारत ने बांग्लादेश का साथ दिया था. 

बांग्लादेश को टेस्ट नेशन बनाने के लिए इंडियन टीम ने एक टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा किया. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 10 नवंबर 2000 को हुआ. ये मैच ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेला गया. ये मैच 4 दिन में खत्म हो गया.

बांग्लादेश का पहला टेस्ट
इस मैच में सौरव गांगुली इंडियन टीम के कप्तान थे. टॉस जीतकर बांगलादेश ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहली इनिंग में 400 रन बनाए. इसके बाद खेलने उतरी इंडियन टीम ने पहली पारी में 429 रन बनाए. भारत की ओर से सुनील जोशी ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए.

सेकेंड इनिंग में इंडियन टीम के बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग की. बांग्लादेश की पूरी टीम 91 रनों पर ऑल आउट हो गई. इंडिया को मैच जीतने के लिए सिर्फ 64 रन बनाने थे. इंडियन बैटर्स ने 1 घंटे के अंदर मैच को खत्म कर दिया. इस मैच में सुनील जोश मैन ऑफ द् मैच बने. इस तरह बांग्लादेश का टेस्ट क्रिकेट का सफर शुरू हुआ.

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश
भारत बांग्लादेश से अभी तक एक भी टेस्ट मैच हारा नहीं है. बांग्लादेश की टीम ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 2015 में टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था. भारत और बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को शुरू होगा. दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में शुरू होगा.

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. नजमुल हसन शान्तो को बांग्लादेश टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं नाहिद राणा, हसन महमूद और जाकिर अली अनिक को भी मौका दिया गया है.

बांग्लादेश की टेस्ट टीम:
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेंहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, और जाकिर अली अनिक. 

पहले टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल. 

Read more!

RECOMMENDED