एजबेस्टन टेस्ट पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना दिया गया है. इस तरह बुमराह ने इतिहास रच दिया है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, तब कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है.
अगर बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करते नजर आए तो वो भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान होंगे. साथ ही 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज होंगे, जो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
1987 के बाद होगा ऐसा!
जसप्रीत बुमराह कप्तान बनते हैं तो कपिल देव के बाद पिछले 36 साल में भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे. 1987 में कपिल देव के बाद से किसी भी तेज गेंदबाज ने टेस्ट में भारत का नेतृत्व अब तक नहीं किया है.
जसप्रीत बुमराह इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले छठे क्रिकेटर बन जाएंगे. उनसे पहले इस साल विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या कप्तानी कर चुके हैं.
एक जुलाई से खेला जाएगा टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांचवां टेस्ट मैच एक जुलाई से खेला जाएगा. अगर रोहित शर्मा इस दौरान ठीक हो जाएंगे तो तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में वो खेलते नजर आएंगे.
टेस्ट मैच के लिए भारतीय स्क्वॉड:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
ये भी पढ़ें-