IND vs NZ Live: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) का पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. 2011 विश्व कप के बाद करीब 12 साल बाद टीम इंडिया विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. मोहम्मद के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मोहम्मद शमी और विराट कोहली के नाम रहा. विराट ने वनडे विश्व कप का 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ दिया, तो वहीं मोहम्मद शमी ने कीवी टीम के 7 खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर न्यूजीलैंड टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 398 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन कीवी टीम 49वें ओवर में 327 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से डेरेल मिचेल ने जरूर अपनी टीम के लिए 134 रनों की पारी खेली, लेकिन वह न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार विश्व कप फाइनल में नहीं पहुंचा सके.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
शुरूआती दो झटके दोनो के बाद मोहम्मद शमी ने 33वें ओवर में केन विलियमसन और डेरल मिचेल की 181 रनों की साझेदारी को तोड़ा. शमी ने विलियमसन को सूर्यकुमार यादव हाथों कैच आउट कराया. कीवी कप्तान ने 73 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. विलियमसन के बाद शमी ने उसी ओवर में न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया, जब टॉम लैथम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर विश्व कप का सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का टारगेट
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा और शुभगन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 71 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा 47 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन उन्होंने इससे पहले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बना लिया.
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में अपनी चौथी हाफ सेंचुरी मारी. हालांकि, 23वें ओवर में शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. गिल की जगह बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ दिया. श्रेयस ने 70 गेंदों में 105 रन बनाए. इससे पहले, विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट का 50वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के तोड़ दिया. इसके साथ ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. विराट ने 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली.
फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने कई रिकार्ड्स किए अपने नाम
भारत के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों में)
62 गेंद- केएल राहुल बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु, 2023
63 गेंद- रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
67 गेंद- श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023
विश्व कप की पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
8 - श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2023
7 - सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, 1999
7 - युवराज सिंह बनाम बरमूडा, 2007
6 - कपिल देव बनाम जिम्बाब्वे, 1983
6 - रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2023
6 - श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, 2023
विश्व कप नॉकआउट खेल में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर
137 - रोहित बनाम बांग्लादेश, क्वार्टर फाइनल, 2015
117 - कोहली बनाम न्यूजीलैंड, सेमी-फाइनल, 2023 ( आज )
111* - गांगुली बनाम केन्या, सेमी-फ़ाइनल, 2003
105 - श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल, 2023
97 - गंभीर बनाम श्रीलंका, फाइनल, 2011
विश्व कप नॉकआउट मैच में सर्वोच्च स्कोर
397/4 - भारत बनाम न्यूजीलैंड, सेमी-फाइनल, 2023
393/6 - न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, क्वार्टर फाइनल, 2015
359/2 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, फाइनल, 2003
328/7 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेमी-फाइनल, 2015
एकदिवसीय विश्व कप में लगातार शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज ( पारियों में )
3 - रोहित शर्मा (2019)
2 - राहुल द्रविड़ (1999)
2* - श्रेयस अय्यर (2023)
सेमीफाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
सेमीफाइनल में लगातार दूसरी बार दोनों टीमों में मुकाबला
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच लगातार दूसरी बार मुकाबला हो रहा है. इससे पहले साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था. टीम इंडिया ने अब 7 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है, जिसमें से 3 बार टीम को जीत मिली है. दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल की है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 5 मैचों में जीत मिली है और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
कैसा रहेगा मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक आज मुंबई में धूप खिली रहेगी. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. 44 फीसदी नमी और 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि रात के समय ओस गिरना तय है.
ये भी पढ़ें: