India vs New Zealand 2nd Test: पुणे में इतिहास रचेंगे Rohit और Virat! न्यूजीलैंड हारने के लिए हो जाओ तैयार... ऐसा है किंग Kohli का रिकॉर्ड्स... छक्के और चौकों से हिटमैन करेंगे गेंदबाजों का हाल खराब

IND vs NZ 2nd Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारत के लिए करो या मरो जैसा है क्योंकि पहला मैच भारत हार चुका है. रोहित सेना सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस के लिए भी यह सीरीज भारत के लिए जीतना जरूरी है. 

Rohit Sharma and Virat Kohli (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:02 AM IST
  • वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा 
  • डॉन ब्रैडमैन और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं विराट कोहली

IND vs NZ 2nd Test Match: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर 2024 से खेला जाएगा. इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द विराट कोहली (Virat Kohli) रहेंगे.

किंग कोहली का बल्ला पुणे में जमकर बोला है. उधर, टीम इंडिया  (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करने के लिए तैयार हैं. आइए जानते हैं किंग कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा कौन-कौन से रिकॉर्ड्स इस टेस्ट मैच में तोड़ सकते हैं.

कितने बजे से शुरू होगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जिसे सुब्रत राय सहारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है में खेला जाएगा. मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं.

आप इस टेस्ट मुकाबला को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं. टीम इंडिया भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में दो रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी. पहला न्यूजीलैंड टीम टेस्ट इतिहास में अब तक भारत में कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. टीम इंडिया फिर ऐसा नहीं होने देना चाहएगी. इसके अलावा दूसरा भारत को 12 सालों में अपने घर में किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में हार नहीं मिली है. रोहित ब्रिगेड यह भी रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी.

इस महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा 
पुणे के MCA स्टेडियम में रोहित शर्मा अपने नाम एक खास उपलब्धि जोड़ सकते हैं. दरअसल, हिटमैन रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में चार छक्के मारते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.अभी रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाकर भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर 91 छक्कों के साथ वीरेंद्र सहवाग है.

आपको मालूम हो कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने 131 छक्के मारे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित शर्मा ने 623 इंटरनेशनल छक्के लगाए हैं. 553 इंटरनेशनल छक्के के साथ दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले 10 बल्लेबाज
1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)- 131 छक्के 
2. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 107 छक्के  
3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 100 छक्के  
4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 98 छक्के 
5. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)- 97 छक्के  
6. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)- 93 छक्के  
7. वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 91 छक्के  
8. रोहित शर्मा (भारत)- 88 छक्के 
9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 88 छक्के 
10. क्रिस क्रेन्स (न्यूजीलैंड)- 87 छक्के  

किंग कोहली कीवी टीम के खिलाफ मचाएंगे धमाल 
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 70 रन बनाकर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. अब दूसरा मैच में पुण में होना है. यहां पर कोहली को खूब बल्ला बोला है. कोहली ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दो टेस्ट मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली ने इस मैदान पर साल 2019 में साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में गदर मचा दिया था. किंग कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोका था.

विराट 254 रन बनाकर नाबाद रहे थे, जिसके बूते टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर 601 रन लगाने में सफल रही थी. भारत ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों के अंतर से हराया था. यदि कोहली अपने रिकॉर्ड के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं तो कीवी टीम का पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो सकता है.

विराट के निशाने पर इतने रिकॉर्ड्स
1. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली ने टेस्ट मैच में 9000 रन पूरे किए थे. अब पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कोहली पांच रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. किंग कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर से आगे निकल सकते हैं. कोहली सिर्फ 20 रन बनाते ही वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे. वॉर्नर ने WTC में 2423 रन बनाए हैं. कोहली के नाम अबतक WTC में 2404 रन दर्ज हैं. 
2. विराट कोहली यदि एक शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे. डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट मैच में कुल 29 शतक दर्ज हैं. इतने ही शतक विराट कोहली के नाम भी हैं. 
3. विराट कोहली सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में श्रीलंका के बल्लेबाज जयसूर्या से आगे निकल सकते हैं. कोहली ने टेस्ट में अभी तक 31 अर्धशतक लगाए हैं. यदि वह एक और अर्धशतक जमा देते हैं तो टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने के मामले में सनथ जयसूर्या, ग्रेग चैपल, रामनरेश सरवन, तमीम इकबाल और ब्रेंडन मैकुलम से आगे निकल जाएंगे. इन सभी बल्लेबाजों ने टेस्ट में 31 शतक लगाए हैं. 
4. विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक टेस्ट मैच में 936 रन बनाए हैं. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह अभी पांचवें नंबर पर हैं. पुण में कोहली 29 रन बनाने के बाद ग्राहम डाउलिंग को पछाड़ने में सफल हो जाएंगे. ग्राहम डाउलिंग  ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 964 रन बनाए हैं. आपको मालूम हो कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन 1659 रन राहुल द्रविड़ ने बनाए हैं.
5. यदि विराट कोहली पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 रन बना लेते हैं तो वह एशिया में 16000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करते ही वो चौथे ऐसे एशिया बल्लेबाज बन जाएंगे जिनके नाम एशियाई धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 या उससे ज्यादा रन दर्ज हैं. एशिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 21741 रन बनाए हैं. 

टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर. 

न्यूजीलैंड की टीमः टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.

 

Read more!

RECOMMENDED