न्यूजीलैंड टीम पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज (IND vs NZ) जीती है. न्यूजीलैंड ने शुरूआती दो मैच भारत को हरा दिए हैं. सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. भारत की हार के बाद सबसे ज्यादा आलोचना विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हो रही है. विराट और रोहित के फॉर्म में न होने से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई हैं.
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली पिच पर डटे रहने के लिए स्ट्रगल करते हुए नजर आए. पहली इनिंग में रोहित 0 तो कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी पारी में रोहित ने 8 रन और विराट कोहली सिर्फ 17 रन ही बना पाए.
विराट कोहली और रोहित शर्मा बीते कई टेस्ट सीरीज में उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं. भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहना है तो इन दोनों बैटर्स के रन बनाने बेहद जरूरी हैं.
रोहित की फॉर्म
कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता की सबब बनी हुई है. 2024-25 के सीजन में रोहित ने अब तक 4 मैच खेले हैं. इन 8 पारियों में रोहित ने कुल 104 रन बनाए हैं. 8 पारियों में रोहित सिर्फ दो बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं.
हाल ही बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने 52 रन बनाए थे.रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक चार इनिंग्स में 62 रन बनाए हैं. इस साल के शुरूआत में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में दो शतक लगाए थे. रोहित ने पांच मैचों की सीरीज में 400 रन बनाए थे. रोहित ने आखिरी टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में लगाया था.
कोहली का आखिरी शतक
विराट कोहली लंबे समय से टेस्ट में जूझते हुए नजर आ रहे हैं. विराट कोहली पुणे टेस्ट में जिस तरह से आउट हुए. उसके बाद से कोहली की आलोचना हो रही है. कोहली के टेस्ट में 9 हजार से ज्यादा रन हैं लेकिन टेस्ट में विराट के बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं.
विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक वेस्टइंडीज में लगाया था. 2023 में विराट ने त्रिनिदाद में 121 रनों की पारी खेली थी. वहीं भारत में विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई थी. अहमदाबाद टेस्ट में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाए थे.
निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में विराट कोहली मौजूद नहीं थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट ने 70 रन बनाए थे लेकिन दूसरे टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. विराट कोहली ने 2023 से भारत में 8 टेस्ट मैचों में 484 रन बनाए हैं. इसमें सिर्फ एक शतक शामिल है.
फॉर्म कैसे आएगी वापस?
विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फॉर्म में वापस आने के लिए दोनों बल्लेबाजों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. घरेलू क्रिकेट रोहित और विराट के लिए फॉर्म में वापसी के लिए मददगार साबित हो सकती है.
विराट कोहली ने अब तक भारत में 54 टेस्ट मैच में 14 शतक के साथ 4331 रन बनाए हैं. वहीं रोहित ने घरेलू सरजमीं पर कुल 33 टेस्ट खेले हैं. रोहित ने 33 टेस्ट में 2506 रन बनाए हैं. इसमें उनके 10 शतक भी शामिल हैं.