IND vs PAK T20 Match: भुवनेश्वर-हार्दिक का कमाल, India ने Pakistan 5 विकेट से हराया

IND vs PAK T20 Match: हार्दिक पंड्या के शानदार खेल की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में हार का बदला भी ले लिया. पाकिस्तान ने 10 महीने पहले Dubai International Cricket Stadium में ही भारत को 10 विकेट से हराया था.

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया (Twitter/BCCI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
  • हार्दिक पंड्या बने मैन ऑफ द मैच
  • भुवनेश्वर कुमार ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया.भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 148 रन का टारगेट दिया था. जिसे भारत ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. भारत ने पाकिस्तान से 10 महीने पहले की हार का बदला भी ले लिया. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था.

पाकिस्तान ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मैच के हीरो रहे हार्दिक पंड्या ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. नए-नवेले अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. जबकि आवेश खान के खाते में एक विकेट आया.

IND vs PAK T20 Match Updates-

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. हार्दिक पंड्या ने शानदार खेल दिखाया.

भारत की जीत की 52 फीसदी उम्मीद

15 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 97 रन

भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार 18 रन बनाकर आउट

13 ओवर के बाद भारत की जीत की 63 फीसदी उम्मीद

13 ओवर में भारत का स्कोर 83 रन

12 ओवर में भारत का स्कोर 77 रन, तीन खिलाड़ी आउट

10 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोकर 62 रन बनाए

7वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे

भारत का 5 ओवर में एक विकेट पर 28 रन

अर्शदीप सिंह ने दो खिलाड़ियों को आउट किया और आवेश खान ने एक विकेट लिए

भुवनेश्वर कुमार ने चार खिलाड़ियों को आउट किया, हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए.

पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर आलआउट

भुवनेश्वर कुमार ने नशीम शाह को बिना खात खोले पवेलियम लौटा दिया

अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नवाज को एक रन पर आउट किया

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आसिफ अली को 9 रन बनाकर आउट हुए

15वें ओवर में पाकिस्तान का 100 रन पूरा

हार्दिक पंड्या ने तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को किया आउट

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खुशदिल शाह को 2 रन पर आउट किया

हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद रिजवान को 43 रन पर आउट किया

भारत को तीसरी कामयाबी, इफ्तिखार अहमद 28 रन बनाकर आउट, हार्दिक पंड्या ने किया आउट

10 ओवर में भारत ने झटके 2 विकेट, पाकिस्तान का स्कोर 68 रन

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, फखर जमान 10 रन बनाकर आउट, आवेश खान ने लिया विकेट

पाकिस्तान का स्कोर- 5 ओवर में एक विकेट पर 30 रन

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान का स्कोर 2 ओवर में 14 रन

पहले ओवर में DRS से मिला पाकिस्तान को मौका, अंपायर ने रिजवान को दिया था आउट

भारत की प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

पाकिस्तान की प्लेइंग XI- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, खुशदिल शाह, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी

दिनेश कार्तिक का प्लेइंग XI में मौका

टीम में आवेश खान को मौका

भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

भारत ने पहले टॉस जीता

मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी-
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान से बदला लेने के लिए बेताब है. विराट कोहली के सामने अपने खराब फॉर्म से उबरने का इससे शानदार मौका नहीं मिल सकता है. इसके साथ ही अपनी कप्तानी में टीम इंडिया की हार का बदला लेने का भी मौका होगा. लेकिन भारत के लिए एक झटका भी है. टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी जरूर खलेगी. बुमराह पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हैं. इसके अलावा हर्षल पटेल भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. दोनों की गैर-मौजूदगी में पाकिस्तानी बल्लेबाज राहत की सांस ले सकते हैं. 

पाकिस्तान टीम की तैयारी-
इस मैच के लिए पाकिस्तान की टीम ने भी पूरी तैयारी की है. लेकिन भारत के खिलाफ पिछले मैच में अपने प्रदर्शन से दिल जीतने वाले शाहीन शाह अफरीदी टीम में नहीं है. चोटिल होने की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हैं. अफरीदी पिछले मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए थे. लेकिन इस मैच में उनका नहीं होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. पाकिस्तान की टीम बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर ज्यादा निर्भर है. भारत के खिलाफ मैच में इस जोड़ी ने अपनी काबिलियत साबित की थी. इस बार भी पाकिस्तान को इनसे उम्मीद है.

मौसम है साफ-
दुबई का क्रिकेट ग्राउंड काफी बड़ा है. इसलिए उसपर रन बनाना आसान नहीं होगा. शुरुआती ओवर्स में पेसर्स को मदद मिलने की उम्मीद है. जबकि बीच के मैच में स्पिनर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. बारिश की कोई आशंका नहीं है. मैच के आखिरी में ओस का असर दिख सकता है.

कैसे देख सकते हैं मैच-
भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. हालांकि एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED