श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद इस बात की चर्चा थी कि अब कप्तानी कौन करेगा, तो इसका जवाब भी मिल गया है. बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कमान सौंपी है. वहीं वनडे टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा ही करते नजर आएंगे. विराट कोहली भी वनडे टीम का हिस्सा होंगे. बता दें कि कोहली को लेकर भी चर्चा थी कि वह वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले सकते हैं. चलिए जानते हैं कि सीरीज कब से है और टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिली है.
किस नए चेहरे को मिली जगह ?
वनडे टीम में पहली बार रियान पराग और हर्षित राणा को जगह मिली है. बताते चलें कि हर्षित का यह पहला इंटरनेशनल डेब्यू होगा. वहीं रियान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच खेला है. ऐसे में रियान और हर्षित के पास बड़ा मौका है खुद को साबित करने का. बड़ा मौका सूर्य कुमार यादव के पास भी है. क्योंकि उन्हें पहली बार टीम की कमान सौंपी गई है. वह टी20 में बतौर कप्तान टीम को लीड करते नजर आएंगे. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला सीरीज है. गंभीर पर पूरे देश की निगाहें हैं. जिस तरह से उनके मेंटरशिप में केकेआर ने सफलता पाई है वह टीम इंडिया को भी नई ऊंचाई पर ले जाना चाहेंगे. वहीं शुभमन गिल को वनडे और टी20 दोनों में उप कप्तान बनाया गया है. वह जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं.
कब से है मैच ?
भारत 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने श्रीलंका जाएगी. पहले टी20 मैच और फिर वनडे में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. 27 जुलाई को पहला टी 20 मुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि तीनों टी20 मुकाबला पल्लेकेले में खेला जाएगा.
वनडे मैचों की बात करें तो 2 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज कोलंबों में होने वाले हैं.
टी20 स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल,हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई
वनडे स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान),केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा, कुलदीप यादव