IND vs BAN: Champions Trophy में आज भारत-बांग्लादेश से भिड़ंत, Rohit Sharma और Virat Kohli का इस देश के खिलाफ ऐसा धांसू है रिकॉर्ड, जानें कहां-कब और कैसे देख सकते हैं मैच

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच आज बांग्लादेश से खेलेगी. यह मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा. टॉस दो बजे होगा. भारत जीत से आगाज करना चाहेगा. आइए जानते हैं दोनों देशों में से किसका पलड़ा भारी है.

Virat Kohli and Rohit Sharma (Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:16 AM IST
  • भारत-बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर ढाई बजे से होगा शुरू 
  • टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी 2025 से हो गया है. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) को न्यूजीलैंड ने हरा दिया है. भारत अपना इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुरुवार को बांग्लादेश (Bangladesh) से खेलेगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब चलता है. आइए जानते हैं कहां-कैसे देख सकते हैं मैच और भारत का बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?  

कहां-कब और कैसे देख सकते हैं मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच 20 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार एप पर देखी जा सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होगा. टॉस दो बजे होगा.

कैसा है भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया का बांग्‍लादेश के खिलाफ पलड़ा काफी भारी है. अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 41 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारत को 32 मैचों में जीत मिली है जबकि बांग्‍लादेश टीम सिर्फ आठ मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.

अब बात करते हैं दुबई में खेले गए मैचों की तो अभी तक यहां भारत और बांग्‍लादेश के बीच दो एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. एशिया कप 2018 के इन दोनों ही मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी. पहले वनडे मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को सात विकेट से हराया था. एशिया कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश टीम को तीन विकेट से मात दी थी.

रोहित शर्मा का खूब चलता है बल्ला 
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा से भारत को काफी उम्मीदें हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने हाल ही में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में शतक जमाया था.

रोहित शर्मा का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब चलता है. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 वनडे मैचों की 17 पारियों में 56.14 के औसत से कुल 786 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं. रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 97.28 का है.

कोहली करते हैं खूब धुनाई 
भारत के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली भी फॉर्म में आ गए हैं. कोहली ने अहमदाबाद मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी. कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. वह इस देश के गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं. विराट कोहली ने अभी तक 16 वनडे मुकाबले बांग्लादेश के खिलाफ खेले हैं.

इसमें उन्होंने 75.83 की औसत से 910 रन बनाए हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 101.79 का रहा है. ऐसे में कोहली एक बार फिर बांग्लादेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ये टीमें ले रहीं हिस्सा
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण खेला जा रहा है. इस बार भारत के अलावा कुल आठ टीमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

बांग्लादेश की टीम में शामिल खिलाड़ी 
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.

 

Read more!

RECOMMENDED