Asia Cup 2023: शान से फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया, बल्लेबाजी में रोहित और गेंदबाजी में कुलदीप चमके, क्या पाक से होगी भिड़ंत?

India vs Sri Lanka Asia Cup 2023: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 43 रन देकर चार विकेट लिए. 

भारत ने श्रीलंका को हराया
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST
  • भारत ने जीत के लिए 214 रनों का दिया था लक्ष्य 
  • श्रीलंका की टीम 172 रनों पर हुई ढेर
  • कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. हालांकि भारतीय टीम को फाइनल से पहले सुपर-4 राउंड में एक और मैच खेलना है. यह आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 

श्रीलंका के विजयरथ को रोका
एक लो स्कोरिंग बेहद रोमांचक मैच में श्रीलंका को हराते हुए भारतीय टीम फाइनल में जगह बना ली है. इसी के साथ श्रीलंका का लगातार 13 वनडे से चला आ रहा विजयरथ भी थम गया. रोहित एंड कंपनी की यह लगातार दो दिन में दूसरी जीत है क्योंकि मैन इन ब्लूज ने एक दिन पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से फतह हासिल की थी.

11वीं बार फाइनल खेलेगा भारत
1984 में खेले गए एशिया कप के पहले एडिशन में चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम कुल मिलाकर अपना 11वां फाइनल खेलने के लिए तैयार है. भारत ने 1984 के अलावा 1988, 1990, 1995, 1997, 2004, 2008, 2010, 2016, 2018 और अब 2023 के फाइनल में जगह बनाई. इसमें 2016 और 2022 का एडिशन टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था. टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप जीतने का भी रिकॉर्ड है. हमारे शेर 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैंपियन बने.

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल! 
भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड में अपना आखिरी मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. यह मैच अब औपचारिक ही रहेगा. मगर उससे पहले 14 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी. यदि पाकिस्तान जीती, तो फिर भारत के साथ फिर मुकाबला पक्का हो जाएगा.

भारत ने बनाए थे 213 रन 
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 43 रन देकर चार विकेट लिए. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने नाबाद 42 जबकि धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए थे
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालगे ने पांच विकेट झटके, जबकि असलंका को चार विकेट मिला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई. हालांकि दुनिथ वेल्लालगे ने अपनी पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लेने के साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया. 

विराट कोहली तीन रन ही बना सके
गिल 25 गेंद में 19 रन ही बना सके. दुनिथ वेल्लालगे ने इसके बाद विराट कोहली (3), रोहित शर्मा (53), केएल राहुल (39) और ईशान किशन (33) को आउट किया. दुनिथ वेल्लालगे ने मैच में अपनी पहली गेंद और फिर आखिरी गेंद पर विकेट चटकाया. आखिरी गेंद पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को आउट किया. असलंका ने रविंद्र जडेजा (4) को आउट किया. इसके बाद असलंका ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को लगातार गेंदों पर आउट किया. टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है, श्रीलंका ने जारी टूर्नामेंट में अपने पिछले मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश को 21 रन से हराया था.

श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने तीसरे ओवर में ही पथुम निसांका को विकेट गंवाया. निसांका 6 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने उन्हें आउट किया. इसके बाद बुमराह ने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा. मेंडिस 15 रन बनाकर आउट हुए. दिमुथ करुणारत्ने दो रन बना सके. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. सदीरा कुछ देर तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें आउट करके पवेलियन भेजा. कुलदीप ने असलंका को भी आउट किया. असलंका ने 35 गेंद में 22 रन बनाए. कप्तान शनाका 9 रन ही बना सके. धनंजय डिसिल्वा ने 66 गेंद में 41 रन की पारी खेली, उन्हें जडेजा ने कैच आउट करवाया.

भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. 

श्रीलंका की प्लेइंग 11 
पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.

 

Read more!

RECOMMENDED